उदयपुर। श्री एकलिंगनाथ राष्टीय सेवा संगठन अपनी ग्रामीण शाखाओं का और विस्तार कर रहा है। संगठन की राजसमंद शाखा का गुरुवार एक जनवरी को शुभारंभ होगा। राजसमंद में भी नारी वैभव मुहिम के तहत हजारों महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाकर रोजगार से जोडा जाएगा।
श्री एकलिंगनाथ राष्ट्रीय राष्टीय सेवा संगठन के संस्थापक अध्यक्ष आकाश बागडी ने बताया कि राजसमंद के राजनगर कस्बे में मालीवाडा, सामुदायिक केंद्र पर प्रशिक्षण शिविर शुरु किया जा रहा है। संगठन के नए सेंटर पर महिलाओं के लिए प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ 1 जनवरी को हो जाएगा। सैंकडों महिलाओं व युवतियों को यहां सिलाई एवं ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण दिया जाएगा। बागडी ने कहा कि यह एक मौका है जो आगे बढने के लिए एकलिंगनाथ सेवा संगठन लेकर आया है। राजनगर में नगर उपाध्यक्ष व पूर्व पार्षद जया माली, पवन कुमारी शर्मा, ममता वैरागी व सीमा सेन सेंटर का संचालन करेंगी। उल्लेखनीय है कि संगठन ने ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपनी शाखाएं खोली है। उदयपुर के अलावा जोधपुर, भीलवाडा, चित्तौडगढ जिलों में भी संगठन के सेंटर चल रहे हैं।