मामेर-कोटडा दौरे पर रहे सांसद डॉ रावत, कोटडा में जनसुनवाई कर जनता की समस्याओं को सुना

( 906 बार पढ़ी गयी)
Published on : 31 Dec, 25 17:12

मामेर-कोटडा दौरे पर रहे सांसद डॉ रावत, कोटडा में जनसुनवाई कर जनता की समस्याओं को सुना


उदयपुर। सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने बुधवार को कोटड़ा पंचायत समिति सभागार में मामेर व कोटड़ा मंडल क्षेत्र के आमजन की जनसुनवाई की जिसमें बडी संख्या में जनसैलाब उमडा।
सांसद डॉ रावत बुधवार सुबह मामेर पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया। वहां सांसद ने विकास कार्यों को लेकर जनप्रतिनिधियों से चर्चा की तथा कुछ विकास कार्यों के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। बाद में कोटडा पहुंचे जहां अधिकारियों से विभिन्न विकास कार्यों तथा जनसमस्याओं को लेकर चर्चा की। इसके पश्चात पंचायत समिति सभागार में जनसुनवाई कर जनता की समस्याओं की जानकारी ली। ग्रामीणों में अपनी अपनी समस्याएं सांसद के सामने रखी जिस पर कुछ समस्याओं का मौके पर निराकरण करने के लिए अधिकारियों को फोन पर बात की।
इस अवसर पर भाजपा के उक्त मामेर व कोटडा मंडलों के अध्यक्ष हिम्मत लाल व मालाराम भी उपस्थित रहे। जनसुनवाई के उपरांत क्षेत्र के विधायक एवं राजस्थान में जनजाति मंत्री बाबूलाल-खराड़ी से भी उनके निवास पर चर्चा की।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.