कार्यालय पर ताला लगा होने से पहले दिन नामांकन नहीं भरा जा सका, प्रत्याशी सहित समाजजनों में रोष

( 386 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Jan, 26 14:01

कार्यालय पर ताला लगा होने से पहले दिन नामांकन नहीं भरा जा सका, प्रत्याशी सहित समाजजनों में रोष

उदयपुर। आगामी 11 जनवरी को होने जा रहे ओसवाल सभा के द्विवार्षिक चुनाव की प्रक्रिया के तहत नामांकन आज गुरूवार 1 जनवरी को ओसवाल भवन में प्रातः साढ़े दस बजे से दोपहर 3 बजे तक भरे जाने थे लेकिन सभा का कार्यालय निर्धारित समय के दौरान बंद रहने से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी संजय भण्डारी पहले दिन अपना नामांकन नहीं भर सकें। इससे वहां प्रत्याशी सहित उनके समर्थकों में रोष व्याप्त हो गया। नामाकंन भरे जाने का शुक्रवार को अंतिम दिन है।  निर्धारित समय के दौरान न तो कार्यकारिणी की ओर से अधिकृत चुनाव अधिकारी बी.आर.भाटी और न ही उनकी ओर से कोई प्रतिनिधि और न सभा की कार्यकारिणी का कोई सदस्य वहां मौजूद था। जिनको नामांकन फार्म दिए जा सकें।
अध्यक्ष पद के प्रत्याशी संजय भण्डारी ने बताया कि आज सुबह जब वो नामांकन दाखिल करने के लिए आए तो उनका नामांकन लेने वाला वहंा कोई मौजूद नहीं था। जिससे की सम्पूर्ण चुनाव प्रक्रिया ही दोषपूर्ण हो गई हैं। इसके साथ ही मंत्री  आनंदीलाल बम्बोरिया से बात कर उनसे भी  मतदाता सूची की विसंगतियों को दूर कर चुनाव करवानें का अनुरोध किया, उनके समक्ष मांगे रखी गयी।
जिसमें वोटर लिस्ट की सभी आपत्तियों के निस्तारण के लिए 5 स्वतंत्र समाजजनों की कमेटी बनाई जाए, वो सभी 5000 नए सदस्यों की सदस्यता की जांच करें और संविधान सम्मत होने पर ही सहायता अनुमोदित की जाएं, जिस तरह की आपत्तियां आयी हैं उसी पूरी मतदाता सूची की सम्पूर्ण जांच करके नयी मतदाता सूची जारी की जाएं, उपरोक्त प्रकार से मतदाता सूची तैयार करने के बाद वो सभी प्रत्याशियों को मतदाताओं के पूर्ण पते और मोबाइल नम्बर के साथ उपलब्ध करायी जाएं, ओसवाल सभा के चुनाव नियम के तहत विनियमों के अनुसार कराएं जाएं, जो सदस्य चुनाव लड़ रहे हैं वो चुनाव संयोजक नहीं हो सकते आदि मांगे शामिल थी।
इसी तरह कार्यपरिषद के सदस्य प्रत्याशी का नामांकन करने आए समाज के एक वरिष्ठ सदस्य हिम्मत सिंह मेहता भी कार्यालय बंद होने के कारण बिना नामांकन जमा कराए वापस लौट गए। इस सम्बंध में उन्होंने एक पत्र भी अध्यक्ष प्रकाश कोठारी को प्रेषित किया, जिसमें अपडेटेड मतदाता सूची उपलब्ध कराने का अनुरोध किया, जो कि उन्हें उपलब्घ नहीं करायी जा रही हैं।
आज ओसवाल भवन में नामांकन दाखिल करने के समय नानालाल वया, मनीष गलुण्डिया, निर्मल पोखरना, महेश बया, अनिल मेहता, रोड़ी लाल जारोली, कमलेश वया, प्रवीण जारोली, संजय मेहता, प्रवीण गदिया, अशोक दशरड़ा, रवि देरासरिया, राज कुमारी गन्ना, भावना नागौरी इत्यादि बड़ी संख्या में प्रत्याशी और समाज जन उपस्थित थे।
हिम्मत मेहता ने पत्र में अध्यक्ष को कहा कि निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव आयोजित करना आपकी प्राथमिक जिम्मेदारी है, लेकिन ऐसा लगता है कि आप अपनी जिम्मेदारी से बच रहे हैं। सदस्यों की अद्यतन सूची प्रदान करना, जिसमें पते और टेलीफोन नंबर शामिल हैं, आपकी जिम्मेदारी है, लेकिन आप इसमें विफल रहे हैं।
मेहता ने कहा कि अध्यक्ष पास आवश्यक विवरण हैं, लेकिन वे सूची प्रदान नहीं कर रहे हैं। यह समझना मुश्किल है कि यह सूची व्यक्तिगत कैसे हो सकती है, जब यह सूची अध्यक्ष के कार्यालय द्वारा विभिन्न स्थानीय क्षेत्रों में शिविर आयोजित करके अद्यतन की गई थी। उन्होंने अध्यक्ष से अनुरोध किया कि वे सदस्यों को अद्यतन सूची प्रदान करें और ओसवाल सभा के अध्यक्ष के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करें।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.