डीआरएम अनिल कालरा ने नवनिर्मित नेचुरोपैथी विभाग का उद्घाटन किया

( 583 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Jan, 26 14:01

के डी अब्बासी 

डीआरएम अनिल कालरा ने नवनिर्मित नेचुरोपैथी विभाग का उद्घाटन किया

कोटा। पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल स्थित मंडल रेलवे चिकित्सालय में आज प्राकृतिक चिकित्सा विभाग का औपचारिक उद्घाटन किया गया। इस नवनिर्मित एवं विस्तारित प्राकृतिक चिकित्सा विभाग का उद्घाटन मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिल कालरा एवं महिला कल्याण संगठन, कोटा मंडल की अध्यक्षा श्रीमती अंशु कालरा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इसके साथ ही “विश्रांति” उपवन में वृक्षारोपण भी किया गया|

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री ललित कुमार धुरंधर, श्री योगेश कुमार मित्तल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्रीमती सुपर्णा सेन रॉय, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री सुप्रकाश सहित मंडल के विभिन्न विभागों के शाखा अधिकारी उपस्थित रहे।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ जैन ने बताया कि मंडल रेलवे चिकित्सालय में कर्मचारी हित निधि उप समिति द्वारा संचालित इस प्राकृतिक चिकित्सा विभाग का प्रारंभ मार्च 2025 से किया गया था, जिसे अब विस्तारित करते हुए पूर्ण विकसित विभाग का स्वरूप दिया गया है। पूर्व में यह सुविधा सीमित समय एवं एक कक्ष में संचालित होती थी, जबकि अब इसके लिए पृथक हॉल, आवश्यक उपकरण, रोगियों के लिए वार्ड तथा प्राकृतिक वातावरण से युक्त उद्यान विकसित किया गया है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.