नववर्ष 2026 के पावन अवसर पर एनिमल प्रोटेक्शन सोसाइटी, उदयपुर द्वारा पशु-कल्याण एवं करुणा का संदेश देते हुए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पशुओं के लिए विशेष भोजन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस सेवा कार्यक्रम में संस्था की टीम से किरण भावसार, डॉ. माला मट्ठा एवं सोनू मेनारिया की सक्रिय उपस्थिति रही। कार्यक्रम के अंतर्गत गाय, श्वान , चिड़िया, बकरी आदि पशुओं को सुरक्षित एवं पौष्टिक भोजन कराया गया।
यह भोजन वितरण उदयपुर के प्रतापनगर, राकमपुरा, न्यू आरटीओ, शोभापुरा क्षेत्र एवं शहर के विभिन्न हाईवे क्षेत्रों में किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों एवं पशु-प्रेमियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और सेवा कार्य में सहयोग प्रदान किया।
संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि नववर्ष को पशुओं के साथ मनाने का उद्देश्य समाज में दया, संवेदनशीलता एवं सह-अस्तित्व की भावना को प्रोत्साहित करना है। एनिमल प्रोटेक्शन सोसाइटी, उदयपुर भविष्य में भी इसी प्रकार के जन-सहभागिता आधारित कार्यक्रमों के माध्यम से पशु संरक्षण एवं कल्याण के लिए निरंतर कार्य करती रहेगी।