सवीना वर्मा कॉलोनी मात्र 5 वर्ष के मासूम जेद पर आवारा कुत्तों ने हमला कर उसे बुरी तरह नोच लिया। अचानक हुए इस हमले से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
बच्चे की दर्दनाक चीख-पुकार सुनते ही मोहम्मद जकी और आसपास के मोहल्ले वासियों ने बिना समय गंवाए बहादुरी दिखाते हुए कुत्तों को भगाया और मासूम की जान बचाई। इसके बाद बच्चे को तत्काल अस्पताल ले जाकर इलाज करवाया गया।
यह घटना नगर निगम और प्रशासन की घोर लापरवाही को उजागर करती है। सवीना वर्मा कॉलोनी में लंबे समय से आवारा कुत्तों का आतंक बना हुआ है, लेकिन शिकायतों के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। अगर समय रहते मोहल्ले वासी नहीं पहुंचते तो एक बड़ा हादसा हो सकता था
प्रशासन से मांग है कि आवारा कुत्तों को पकड़ा जाए और जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय हो और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। मासूम बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा