जयपुर। राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने गुरूवार को विधान सभा में पूर्व विधानसभाध्यक्ष स्वर्गीय समर्थ लाल मीणा को उनकी जयंती पर पुष्पाजंलि अर्पित की।
उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय मीणा 24 जुलाई 1998 से 03 जनवरी 1999 तक राजस्थान विधान सभा के 12वें अध्यक्ष रहे। इस मौके पर स्वर्गीय मीणा के परिजन सहित विधानसभा के अधिकारीगण एवं कर्मचारियों ने भी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित की।