चिता में शरीर जल गया, पर आंखें सदा रोशन रहेंगी

( 1051 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Jan, 26 09:01

पेट्रोल पंप व्यवसायी को मातृ शोक,संपन्न कराया नेत्रदान

चिता में शरीर जल गया, पर आंखें सदा रोशन रहेंगी

पिछले एक माह से बूंदी जिले की कापरेन क्षेत्र में शाइन इंडिया फाउंडेशन और भारत विकास परिषद के नेत्रदान अंगदान देहदान जागरूकता अभियान से क्षेत्र कापरेन में काफी जागरुकता बढ़ी है ।

बीते 15 दिन पहले,अड़ीला निवासी शिक्षक एवं समाजसेवी स्व० छोटू लाल बाथरा के आकस्मिक निधन के उपरांत, परिजनों ने उनके नेत्रदान और देहदान संपन्न करवाए थे । उसके बाद से करीब 23 लोगों ने नेत्रदान संकल्प और तीन व्यक्तियों ने देहदान के संकल्प पत्र परिषद के साथ भरे हैं ।

इसी क्रम में, मंगलवार दोपहर कोटा रोड कापरेन निवासी पेट्रोल पंप व्यवसाय ताराचंद गर्ग की माताजी रामप्यारी बाई का आकस्मिक निधन हुआ संस्था के ज्योति मित्र और भारत विकास परिषद के सक्रिय सदस्य शाखा संरक्षक ललित कुमार टेलर ने तुरंत ही ताराचंद जी गर्ग से माता जी के नेत्रदान करवाने के लिए अनुरोध किया ।

ताराचंद जी ने तुरंत ही सहमति दे दी, इसके उपरांत ललित टेलर की सूचना पर,कोटा से शाइन इंडिया फाउंडेशन और ईबीएसआर बीबीसी चैप्टर कॉर्डिनेटर डॉ कुलवंत गौड़ कापरेन पहुंचे,और परिवार के सभी सदस्यों के बीच में डॉ गौड़ ने रामप्यारी के पार्थिव शव से नेत्रदान प्राप्त किया ।

टीम ने मुक्तिधाम में किया लोगो को जागरूक

नेत्रदान प्रक्रिया के बाद डॉ कुलवंत गौड़ ने मुक्तिधाम पहुंचकर भी उपस्थित लोगों को नेत्रदान के बारे में छोटी से छोटी जानकारी उपलब्ध करायी । 10 मिनट में होने वाली नैत्रदान की प्रक्रिया में किसी तरह का कोई रक्त नहीं निकला,न ही चेहरे पर कोई विकृति आयी ।

ज्ञात हो कि,2 वर्ष से 80 वर्ष तक कि उम्र की मृत्यु में 8 घंटो तक नैत्रदान संभव है,सर्दियों में 10 से 12 घंटे तक भी नैत्रदान संभव है, और यदि शव को डीपफ्रीज़ में रख दिया है,तो 24 घंटे तक भी नैत्रदान संभव है । नेत्रदान की टीम के आने तक नेत्रदाता की आँखों को पूरी तरह बंद करें उन पर गीला रुमाल रखें और यदि पंखा चल रहा हो तो बंद कर दें।  संभाग में किसी भी समय नैत्रदान सम्पन्न करवाने के लिये 8386900102,पर कॉल कर सकते हैं ।

दान में प्राप्त कॉर्निया को एम के मीडियम और कॉर्निसोल नामक द्रव्य में डाला जाता है, जिसमें यह कॉर्निया क्रमशः तीन दिन और 14 दिन सुरक्षित रहता है ।

नेत्रदान के लिए कार्य करने वाली सामाजिक संस्था शाइन इंडिया फाउंडेशन विगत 14 वर्षों से पूरे हाड़ौती संभाग में नेत्रदान जागरुकता,नेत्र संकलन और कॉर्निया प्रत्यारोपण के लिए कार्य कर रही है । संस्था के सहयोग से 3084 आंखों का संकलन संभाग भर से प्राप्त किया है,जिनका निशुल्क प्रत्यारोपण 2500 से अधिक दृष्टिबाधित लोगों में किया गया है ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.