कोटा । परिजात कॉलोनी निवासी परिजात कॉलोनी निवासी प्रदीप और राजेश जैन की माताजी मान कंवर छाजेड़ का आकस्मिक निधन हुआ । जैन धर्म में आस्था रखने वाली, मान कंवर को उनके हंसमुख और विनम्र स्वभाव के लिए पूरे परिवार और समाज के लोग मान सम्मान देते थे ।
पिछले कुछ समय से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं था, बुधवार शाम अचानक उनका देहावसान होने के ठीक बाद दामाद अंकुर लूनिया अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के राष्ट्रीय सहमंत्री की प्रेरणा पर बेटे प्रदीप और राजेश ने माता जी के नेत्रदान करने का निर्णय लिया । सभी की सहमति मिलने पर शाइन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से मान कंवर जी का नेत्रदान संपन्न हुआ ।