शीत लहर के मद्देनजर आंगनबाड़ी केन्द्र में आने वाले बच्चों के लिये अवकाश

( 227 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Jan, 26 09:01

श्रीगंगानगर। वर्तमान में प्रदेश में शीत लहर के प्रकोप के मद्देनजर आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आने वाले बच्चों के लिये अवकाश घोषित किया गया है।
जिला कलक्टर डाॅ. मंजू के अनुसार आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आने वाले शाला पूर्व शिक्षा गतिविधियों के 3-6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का 2 जनवरी से लेकर 10 जनवरी 2026 तक के लिये अवकाश घोषित किया गया है। आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से दी जाने वाली सेवाएं यथा टीकाकरण, मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस आदि गतिविधियां पूर्व की भांति सम्पादित की जायेगी। समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मानदेयकर्मी निर्धारित समय में नियमित रूप से उपस्थित रहकर आंगनबाड़ी केन्द्रों के संचालन संबंधी समस्त गतिविधियों को सम्पादित करेंगे। उक्त अवधि के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्र पर उपस्थित होने वाले बच्चों को दिये जाने वाला गर्म पोषाहार, टेक होम, राशन के रूप में उपलब्ध करवाया जायेगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.