उदयपुर। नववर्ष के स्वागत को एक सकारात्मक और संस्कारयुक्त संदेश देते हुए केसरी ग्रुप प्रेम नगर द्वारा अलाव, गजक एवं दूध वितरण के साथ नववर्ष 2026 का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में नशा-मुक्त, स्वास्थ्यवर्धक और भारतीय परंपराओं से जुड़ा नववर्ष मनाने का संदेश देना रहा।
केसरी ग्रुप प्रेम नगर की संस्थापक डॉ. सीमा चंपावत ने इस अवसर पर कहा कि नववर्ष को नशे से दूर रहकर, स्वास्थ्य और संस्कारों के साथ मनाना ही हमारी भारतीय संस्कृति की पहचान है। केसरी ग्रुप आगे भी समाजहित में ऐसे सकारात्मक कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा।
कार्यक्रम में ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए क्षेत्रवासियों के लिए अलाव की व्यवस्था की गई, वहीं पारंपरिक गजक और गर्म दूध का वितरण कर आपसी सौहार्द और सामाजिक एकता को प्रोत्साहित किया गया। बड़ी संख्या में महिलाओं, बुजुर्गों एवं युवाओं ने इस पहल में सहभागिता निभाई।