उदयपुर। अरिहन्त मित्र मण्डल उदयपुर की ओर से आगामी 3 जनवरी को नव वर्ष स्वागतम-2026 के स्वागत में भारतीय लोक कला मण्डल में अरिहंत काव्य निशा हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा।
मण्डल अध्यक्ष हेमन्त सिंयाल ने बताया कि नव वर्ष पर हर आमजन को खुशियंा देने एवं नवर्ष उनके लिये उज्ज्वल हो, इस उद्देश्य से 3 जनवरी शनिवार को हास्य कवि सम्मेलन का अयेाजन होगा। जिसमें हास्य कवि अरूण जेमिनी, वीर रस के कवि विनीत चैहान,श्रृगार रस की कवियित्री पद्मिनी शर्मा,हास्य कवि दिनेश देसी घी,हेमन्त पाण्डे, हास्य कवि कानू पण्डित,राधिका मित्तल एवं सूत्रधार शहर के राष्ट्रीय कवि राव अजात शत्रु होंगें।