उदयपुर। बड़ी सादड़ी जैन मित्र मण्डल द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किया जाने वाला वार्षिक स्नेहमिलन एवं सम्मान समारोह इस बार भी 4 जनवरी को हिरणमगरी से. 4 स्थित वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संस्थान में आयोजित किया जायेगा।
मण्डल अध्यक्ष अरविन्द जारोली एवं सचिव कमलेश सामोता ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि राज्य सहकारिता एंव नागरिक उड्डयन मंत्री गौतम दक,समारोह अध्यक्ष शहर विधायक ताराचंद जैन,विशिष्ठ अतिथि जिला कलेक्टर नमित मेहता,भींडर व्यापार संघ के अध्यक्ष एवं समाजसेवी भारत नछनावत होंगे। उन्होंने बताया कि समारोह में विभिन्न अलंकरणों से विभिन्न समाजसेवियों को सम्मानित किया जायेगा। जिनमें अधिवक्ता एवं समाजसेवी मनीष मोगरा को समाजगौरव, बिजोलिया के उद्यमी अनिल नागौरी समाजरत्न,युवा उद्यमी नितिन दक को समाजविभूति,नगर विकास प्राधिकरण के राजस्व निरीक्षक राजेश मेहता को समाजभूषण,बार एसोसिएशन के पूर्वाध्यक्ष राकेश मोगरा को समाजनिधि,बड़ी सादड़ी की नाकोड़ा भैरव अकादमी की मोनिका दक को नारी गौरव,मुबंई के धर्मनिष्ठ दम्पत्ति एंव व्यसायी राजेन्द्र-मंजू मेहता व अभिनन्दन-विद्या कण्ठालिया को आदर्श दम्पत्ति,बड़ी सादड़ी के युवा व्यवसायी संजय तातेड़ को युवा गौरव,एंटी करप्शन कोर्ट के रीडर विशाल गदिया को युवा गौरव एवं धर्मनिष्ठ दम्पत्ति हस्तीमल-हंसादेवी गदिया को जीवनसाथी प्रेरणा अलंकरण से सम्मानित किया जायेगा।