ओसवाल सभा चुनाव प्रक्रिया एवं मतदाता सूची में धांधली की हुई भत्र्सना

( 359 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Jan, 26 12:01

ओसवाल सभा चुनाव प्रक्रिया एवं मतदाता सूची में धांधली की हुई भत्र्सना

उदयपुर। ओसवाल सभा के चुनावों की दोषपूर्ण चुनाव प्रक्रिया और मतदाता सूची में धांधलीयों को सुधारने के लिए आज दूसरे दिन भी ओसवाल सभा कार्यालय पर धरना दिया। ओसवाल सभा चुनाव प्रक्रिया एवं मतदाता सूची में धांधली की भत्र्सना की। समाजजनों ने कलेक्टर के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया।  
ओसवाल सभा चुनावों में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी संजय भण्डारी ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया घोषित होने के बाद से ही निवर्तमान अध्यक्ष प्रकाश कोठारी ने चुनावों को मजाक बना रखा हैं, वो कभी 3-3 अलग अलग मतदाता सूची जारी करवा रहें हैं तो कभी चुनाव संयोजक अपनी सुविधा से बदल रहे हैं, तो कभी चुनाव अधिकारी बदलने की बात कर रहे। यदि उनके हिसाब से सब कुछ सही था एवं स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव हो रहे थे तो फिर चुनाव तिथि बढ़ाने की क्या  आवश्यकता थी, इसका अर्थ अपनाई गई चुनाव प्रक्रिया में ही खोट थी। धरने में उपस्थित समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने ओसवाल सभा चुनाव प्रक्रिया एवं मतदाता सूची में धांधली की कड़े शब्दों में भर्त्सना की।
ओसवाल सभा के वरिष्ठ सदस्य निर्मल पोखरना ने बताया कि प्रकाश कोठारी द्वारा चुनाव जीतने के लिए महिलाओं को आगे किया जा रहा हैं जो कि सिर्फ सस्ती लोकप्रियता का हथकंडा हैं, जिससे कि समाज में ओसवाल सभा की छवि धूमिल ही हुई हैं। उनका यह मनमाना और हठधर्मिता पूर्वक रवैया समाज को बांटने का काम कर रहा है, जो कि सर्वथा अनुचित है।
सीए सुधीर मेहता ने बताया कि ओसवाल सभा की मतदाता सूची की भी चुनावों से पूर्व एसआईआर करायी जानी चाहिए ताकि मतदाता सूची की विसंगतियां जैसे नाबालिग को मतदाता बताना, जीवित को मृत और मृतक को जीवित बताना, किसी सदस्य का 3-4 जगह नाम होना, उदयपुर नगरीय सीमा के बाहर रहने वाले सदस्यों को सदस्यता देना इत्यादि विसंगतियों को दूर करने के बाद ही संविधान सम्मत चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराए जाएं।
उपरोक्त सभी विसंगतियों को दूर करके चुनाव करवाने और शांति पूर्वक चुनाव करवाने के लिए आज समाजजनों ने जिला कलेक्टर महोदय, पुलिस अधीक्षक महोदय एवं रजिस्ट्रार ऑफ सोसाइटी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने वालों में अजय धींग, अशोक दशरड़ा, प्रशांत भण्डारी, रवि देरासरिया, अंकित मेहता, कुलदीप मेहता, हेमन्त मेहता, महावीर कोठारी, ललित भण्डारी, रमेश कोठारी, सौरभ मेहता, विनय पीतलिया, अंकुर मुर्डिया,अनिल मेहता, महेश बया, चिराग मेहता, रमेश मारू इत्यादि बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.