उदयपुर में 8 व 9 जनवरी को राष्ट्रीय सहकारिता समीक्षा बैठक

( 344 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Jan, 26 15:01

उदयपुर में 8 व 9 जनवरी को राष्ट्रीय सहकारिता समीक्षा बैठक

उदयपुर। झीलों की नगरी उदयपुर पिछले साल की तर्ज पर नए वर्ष में भी राष्ट्रीय स्तर के आयोजनों की साक्षी बनेगी। इसी क्रम में आगामी 8 व 9 जनवरी को केन्द्रीय सहकारिता मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से राष्ट्रीय स्तर की समीक्षा बैठक उदयपुर के ताज अरावली होटल में आयोजित की जाएगी। इस महत्वपूर्ण बैठक में देश के सभी राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों के सहकारिता विभाग के प्रमुख शासन सचिव, रजिस्ट्रार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे। जिला कलक्टर नमित मेहता ने शुक्रवार को आयोजन की तैयारियों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियां श्रीमती गुंजन चौबे ने बैठक में अवगत कराया कि राष्ट्रीय सहकारिता समीक्षा बैठक में केन्द्रीय सहकारिता विभाग के सचिव श्री आशीष भूतानी के नेतृत्व में मंत्रालय के अधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल भी सहभागिता करेगा। बैठक में सहकारिता मंत्रालय की महत्वाकांक्षी पहल ‘सहकार से समृद्धि’ के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति की गहन समीक्षा की जाएगी।

एडीएम सिटी होंगे नोडल अधिकारी
जिला कलक्टर श्री मेहता ने राष्ट्रीय समीक्षा बैठक की तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने प्रशासन की ओर से एडीएम सिटी जितेंद्र ओझा को नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए पूरे आयोजन को सुव्यवस्थित रूप से संपादित कराने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने बैठक में भाग लेने के लिए आने वाले सभी विशिष्ट जनों के आगमन-प्रस्थान, आवास, क्षेत्र भ्रमण, कार्यशाला के दौरान प्रस्तावित विभिन्न सत्रों और सांस्कृतिक संध्या आदि की तैयारियों की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में एडीएम प्रशासन दीपेंद्रसिंह राठौड़, एडीएम सिटी जितेंद्र ओझा, नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना, युडीए सचिव हेमेंद्र नागर, गिर्वा एसडीएम अवुला सांईकृष्ण सहित सहकारिता विभाग से संभागीय क्षेत्रीय अंकेक्षण अधिकारी आशुतोष भट्ट तथा जिले के उप रजिस्ट्रार लोकेश जोशी, विशेष लेखा परीक्षक कृतिम भट्ट, सहायक रजिस्ट्रार श्रीमती उल्का भारद्वाज, उदयपुर केन्द्रीय सहकारी बैंक की प्रबंध निदेशक श्रीमती मेहजबीन बानो, उपभोक्ता थोक भंडार के महाप्रबंधक प्रमोद कुमार आदि उपस्थित रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.