विश्व मंगल की कामना के साथ उदयपुर में संगीतमय सुंदरकांड पाठ संपन्न, संगीत और भक्ति का देखने मिला अद्भूत संगम

( 607 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Jan, 26 16:01

विश्व मंगल की कामना के साथ उदयपुर में संगीतमय सुंदरकांड पाठ संपन्न, संगीत और भक्ति का देखने मिला अद्भूत संगम

उदयपुर। नववर्ष 2026 के पावन अवसर पर सुरों की मंडली एवं जय हनुमान रामचरितमानस प्रचार समिति ट्रस्ट, उदयपुर मेवाड़ के संयुक्त तत्वावधान में भव्य संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। अशोका पैलेस स्थित मधुश्री बैंक्वेट हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में श्रद्धा, भक्ति और संगीत का अद्भुत संगम देखने को मिला।

विश्व कल्याण की कामना के साथ बही भक्ति रसधारा

यह आयोजन विश्व मंगल, सुख-शांति और सर्वजन कल्याण की भावना के साथ किया गया। सामूहिक गायन और भक्तिरस से पूरा सभागार राममय हो उठा। प्रभु श्रीराम और बजरंगबली की आराधना के साथ वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर रहा।

अतिथियों का हुआ सम्मान, बड़ी संख्या में भक्तजन हुए शामिल

कार्यक्रम की प्रमुख अतिथि कृष्णदासी रंजना भाटी रहीं। आयोजन के संयोजक, सुंदरकांड के गायक पंडित सत्यनारायण चौबीसा ने शॉल ओढ़ाकर और स्मृति-चिह्न भेंट कर उनका अभिनंदन किया। कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता और सुरों की मंडली के संस्थापक अध्यक्ष मुकेश माधवानी ने अपने संबोधन में कहा कि सुंदरकांड पाठ केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं है, बल्कि यह समाज में सकारात्मक ऊर्जा और वसुधैव कुटुंबकम् की भावना को सशक्त करने का एक सशक्त माध्यम है।

समारोह की अध्यक्षता एडवोकेट बंशीलाल शर्मा ने की। मुख्य अतिथि के रूप में एडवोकेट निर्मल कुमार पंडित उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में चतरलाल सोमानी, ए.के. जैन, बसंती वैष्णव और हेमा दीदी ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। सहयोगियों का आभार आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सहयोगियों प्रेमलता कुमावत, कैलाश गमेती, पवन कुमार, धर्मराज और भेरू सिंह का भी मंच पर सम्मान किया गया।

कार्यक्रम के अंत में प्रभु की सामूहिक आरती हुई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भावविभोर होकर भाग लिया। आयोजक मंडली ने सभी अतिथियों और श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसे आध्यात्मिक आयोजनों के माध्यम से सांस्कृतिक मूल्यों को सुदृढ़ करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर राकेश साह, भगवती लाल साहू, विवेक चौबीसा, शंकर दास, निखिल, पुष्कर, नारायण दास, नरेंद्र सिंह, किशन गुप्ता सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.