कोटा स्टेशन पर ईमानदारी की मिसाल: यात्री का छूटा लेडीज पर्स सुरक्षित लौटाया,पर्स में नकदी और जेवरात थे

( 600 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 Jan, 26 12:01

के डी अब्बासी

कोटा स्टेशन पर ईमानदारी की मिसाल: यात्री का छूटा लेडीज पर्स सुरक्षित लौटाया,पर्स में नकदी और जेवरात थे

कोटा। पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल में चलाए जा रहे ऑपरेशन अमानत के अंतर्गत कोटा रेलवे स्टेशन पर ईमानदारी और सतर्कता का एक सराहनीय उदाहरण सामने आया है, जहाँ प्लेटफॉर्म संख्या 01 पर लावारिस हालत में मिले लेडीज पर्स को सुरक्षित रखते हुए उसके वास्तविक मालिक को सौंपा गया।

उप निरीक्षक अम्बेश कुमार गौतम द्वारा अपने स्टाफ के साथ कोटा रेलवे स्टेशन पर गश्त के दौरान प्लेटफॉर्म संख्या 01 पर एक बेंच पर रखा हुआ लेडीज पर्स पाया गया। आसपास मौजूद यात्रियों से पर्स के संबंध में पूछताछ की गई, लेकिन किसी भी व्यक्ति ने उस पर अपना दावा नहीं किया।

नियमानुसार पंचनामा तैयार कर पर्स की जांच की गई, जिसमें 01 जोड़ी झुमकी, 03 जोड़ी बिछिया, 01 जोड़ी बाली, 01 जोड़ी टॉक्स एवं ₹36,695 नगद राशि पाई गई। पर्स में मौजूद आभूषण एवं नगद राशि का अनुमानित मूल्य लगभग ₹2.70 लाख आँका गया। इसके पश्चात उक्त पर्स को पोस्ट पर सुरक्षित रूप से जमा किया गया।

बाद में रेल मदद के माध्यम से पर्स छूटने की सूचना प्राप्त होने पर संबंधित यात्री से संपर्क किया गया। यात्री ममता शर्मा के पति रामसेवक दास, निवासी कोटा, पोस्ट पर उपस्थित हुए। पहचान एवं सत्यापन उपरांत उप निरीक्षक अम्बेश कुमार गौतम द्वारा लेडीज पर्स को पूरी तरह सुरक्षित अवस्था में यात्री को सौंप दिया गया।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.