बिजनेस सर्कल इंटरनेशनल उत्सव की नई कार्यकारिणी का गठन, ऋतुराज खन्ना बने चीफ एडवाइजर , संजीव पटवा अध्यक्ष

( 1541 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 Jan, 26 15:01

बिजनेस सर्कल इंटरनेशनल उत्सव की नई कार्यकारिणी का गठन, ऋतुराज खन्ना बने चीफ एडवाइजर , संजीव पटवा अध्यक्ष

उदयपुर। बिजनेस सर्कल इंटरनेशनल के बीसीआई उत्सव की नई कार्यकारिणी का गठन शुक्रवार को किया गया। आयोजित बैठक में ऋतुराज खन्ना को चीफ एडवाइजर नियुक्त किया गया। साथ ही, सर्वसम्मति से संजीव पटवा को अध्यक्ष, धर्मवीर देवल को उपाध्यक्ष, आलोक गुप्ता को महासचिव, धीरज वैदिक को कोषाध्यक्ष और कविता कुमावत को संयुक्त सचिव, गणपत सालवी को बिजनेस ग्रोथ कॉर्डिनेटर नियुक्त किया गया।

बीसीआई के ग्लोबल मैनेजिंग डायरेक्टर आरिफ शेख ने बताया नवगठित कार्यकारिणी संगठन को नई दिशा और गति प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि बीसीआई उत्सव से जुड़े सभी लोगों को एक मंच पर लाकर सामाजिक, सांस्कृतिक एवं संगठनात्मक गतिविधियों को सशक्त बनाना नई टीम की प्राथमिकता रहेगी और इसके माध्यम से सराहनीय कार्य किए जाएंगे।

वहीं, बिजनेस सर्कल इंटरनेशनल के संस्थापक मुकेश माधवानी ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि नई कार्यकारिणी भी पूर्व की भांति संगठन के उद्देश्यों को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ पूर्ण करने का कार्य करेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि सभी पदाधिकारी आपसी समन्वय, ईमानदारी और सेवा भाव के साथ कार्य करते हुए बीसीआई उत्सव को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएंगे।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.