लेकसिटी सिनीयर सिटीजन क्लब की मासिक गोष्ठि आयोजित

( 1035 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Jan, 26 04:01

लेकसिटी सिनीयर सिटीजन क्लब की मासिक गोष्ठि आयोजित

उदयपुर ।लेकसिटी सिनीयर सिटीजन क्लब की मासिक गोष्ठि गोवर्द्धन विलास स्थित पन्नाधाय गार्डन स्थित आवरो रेस्टोरेंट में आयेाजित हुई ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि वीसीसीआई के राष्ट्रीय महासचिव कृष्णकान्त शर्मा, विशिष्ठ अतिथि मुख्य संरक्षक के.के.शर्मा व एडवोकेट श्याम सुन्दर शर्मा थे व अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष लक्ष्मीकान्त जोशी ने की ।

<br /><img src="http://www.pressnote.in/upload/527516A.jpg" style="max-width:400px; padding:5px;" align="left"><br />

इस अवसर पर श्री लक्ष्मीकान्त जोशी ने उपस्थित सदस्यों के समक्ष क्लब का वर्ष 2025 का आय व्यय ब्यौरा प्रस्तुत किया एवं आगे वर्ष 2026 में जन हित कार्य योजना के बारे में अवगत कराया।

इस अवसर पर क्लब के संरक्षक के.के.शर्मा ने बताया कि नये वर्ष में हृदय रोग में आपात काल की स्थिति को निपटने के लिये मेडिकल कीट वितरित किये जायेगें । 

इस अवसर पर क्लब महिला सदस्यों श्रीमती कुसुम शर्मा, श्रीमती चंदा औदिच्य, श्रीमती मीरा शर्मा, श्रीमती अंजु नंदवाना, श्रीमती निलिमा सनाढ्य श्रीमती मीना जोशी ने आर्थिक दृष्टि से कमजोर महिलाओं हेतु रोजगार के लिये एक अभियान चलाकर कुटीर उद्योग से जोडने हेतु अपने विचार व्यक्त किये ।

इस अवसर पर एडवोकेट श्याम सुन्दर शर्मा, हिम्मतलाल नागदा, सुभाष नागला, पियूष जोशी, ओम जोशी, यशपाल सुखवाल महेश शर्मा ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किये ।

इस अवसर पर माह दिसम्बर में जन्म दिवस वाले सदस्यों का पुष्पवर्षा एवं गायत्री मंत्र के साथ शुभकामनायें दी तथा इस माह में वैवाहिक वर्षगांठ वाले दम्पत्ति कृष्णकान्त शर्मा, दिनेश पानेरी, सुरेश जोशी श्रीमती चंदा औदिच्य, हरिश शर्मा, मीरां शर्मा आदि का माल्र्यापण कर उपरना ओढाकर सम्मान किया गया। 

इस अवसर समारोह का संचालन क्लब के संरक्षक हरिश शर्मा ने किया वं क्लब के कोषाध्यक्ष राजेन्द्र सनाढ्य ने उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त किया एवं धन्यवाद की रस्म क्लब के महामंत्री दिनेश सुखवाल द्वारा की गई ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.