डाॅ. श्री दीपेन्द्रसिंह चैहान का सेवानिवृत्ति के अवसर पर किया स्वागत, अभिनदंन

( 1303 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Jan, 26 04:01

मोर्निग योगा क्लब द्वारा योग समन्वयक डाॅ. श्री दीपेन्द्रसिंह चैहान का सेवानिवृत्ति के अवसर पर किया स्वागत, अभिनदंन

डाॅ. श्री दीपेन्द्रसिंह चैहान का सेवानिवृत्ति के अवसर पर किया स्वागत, अभिनदंन

 

उदयपुर । । मोर्निग योगा क्लब उदयपुर द्वारा आज सुखाडिया विश्वविद्यालय के अतिथि गृह में सुखाडिया विश्वविद्यालय के योग केन्द्र के पूर्व समन्वयक डाॅ. श्री दीपेन्द्रसिंह चैहान के सेवानिवृत्ति के अवसर पर स्वागत अभिनंदन किया जिसमें मुख्य अतिथि केन्द्र के समन्वयक डाॅ. हेमराज चैधरी विशिष्ठ अतिथि डाॅ. भीमराज पटेल एवं पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष श्री के.जी. मुन्दडा, व्यवसायी श्री सुधीर पोद्दार थे, समारोह की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष श्री गोपाल प्रजापत ने की । इस अवसर पर डाॅ. श्री दीपेन्द्रसिंह जी चैहान को प्रभुश्रीनाथ् जी की तस्वीर भेट की गई व श्रीमती सीमासिंह चैहान को योगाचार्य श्रीमती कुसुम शर्मा, श्रीमती सीमा कुमावत एवं श्रीमती अंजु जैन द्वारा शाॅल एवं उपरना ओढाकर स्वागत किया गया । 

इस अवसर पर क्लब के मुख्य संरक्षक क.ेके.शर्मा ने कहां कि विश्वविद्यालय योग केन्द्र द्वारा निःशुल्क संचालित योग केन्द्र को देश दुनिया में पहचान बनाने का श्रेय डाॅ. दीपेन्द्रसिह जी को जाता है जिनके प्रयासो से ही आज बिना किसी अवकाश के निरन्तर 4 चार वर्ष से अधिक का समय व्यतीत हो चुका है। 

इस अवसर डाॅ. दीपेन्द्रसिंह जी ने कहां कि क्लब के सभी वरिष्ठ सदस्यों की तरफ से जो स्नेह मिला है उसको मैं हमेशा याद रखूंगा एवं जो भी सहयोग मेरी ओर से रहेगा वो क्लब को अवश्य प्रदान करूंगा । इस अवसर पर वर्तमान योग केन्द्र समन्वयक डाॅ. श्री हेमराज चैधरी ने कहां कि इस निःशुल्क प्रशिक्षण केन्द्र को निरन्तर जारी रखा जायेगा इसमें योग केन्द्र की ओर से जो भी सहयोग होगा वो पूरा सहयोग किया जायेगा। 

इस अवसर समारोह में योगाचार्य श्री भंवर चैधरी, श्री योगेनद्र कुमार शर्मा, श्री भूपेन्द्र शर्मा, श्री मोहनलाल पालीवाल, श्री महेश शर्मा, श्री मनोज घरबडा, श्री हिम्मतलाल नागदा, श्री देवीलाल चैधरी, श्री पियूष जोशी, श्रीमती सीमा कुमावत, श्रीमती कुसुम शर्मा, श्रीमती अंजु जैन, श्रीमती मंजु पोद्दार, श्रीमती हीरा देवी चैधरी, श्रीमती सुजाता एवं श्रीमती शशीकला सहित कई योगाचार्य उपस्थित थे । समारोह का संचालन योगाचार्य श्री के.के.शर्मा द्वारा किया गया, धन्यवाद की रस्म श्री गोपाल प्रजावत द्वारा दी गई 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.