बडी सादड़ी जैन मित्र मण्डल का 41 वंा स्नेहमिलन एवं सम्मान समारोह आयोजित

( 1100 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Jan, 26 15:01

बडी सादड़ी जैन मित्र मण्डल का 41 वंा स्नेहमिलन एवं सम्मान समारोह आयोजित

उदयपुर। बड़ी सादड़ी जैन मित्र मंडल उदयपुर की ओर से 41वां वार्षिक स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह रविवार को हिरणमगरी से. 4 स्थित श्री वर्द्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ परिसर में आयोजित किया गया  
मंडल अध्यक्ष अरविंद जारोली ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि भिंडर व्यापार मंडल के अध्यक्ष भारत नंदावत, विनोद गदिया, सचिव कमलेश समोता, कोषाध्यक्ष कनक मेहता, श्रीमती उर्मिला नागोरी एवं प्रसन्न चंद्र लासोड उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान महावीर स्वामी की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। मंगलाचरण श्रीमती प्रतिभा जैन एवं सहयोगिनियों द्वारा प्रस्तुत किया गया।
मुख्य अतिथि भीण्डर से आए भारत नंदावत ने कहा कि बड़ी सादड़ी जैन मित्र मंडल के इस भव्य समारोह में आकर मैं  अभिभूत है। समाज सेवा एवं परोपकार के कार्य जो इस मित्र मंडल द्वारा किए जा रहे हैं उसका सहयोगी बनने पर वह अपने आप को धन्य महसूस कर रहे हैं। समाज के लिए भवन निर्माण में भी उन्होंने उनकी तरफ से नकद राशि देने की घोषणा की।
जुारोली ने बताया कि समारोह में अतिथियों द्वारा विभूतियों को विभिन्न अलंकरण प्रदान किए गये जिनमें अधिवक्ता एंव समाजसेवी मनीष मोगरा को समाजगौरव, बिजोलिया के उद्यमी अनिल नागौरी समाजरत्न,युवा उद्यमी नितिन दक को समाजविभूति,नगर विकास प्राधिकरण के राजस्व निरीक्षक राजेश मेहता को समाजभूषण,बार एसोसिएशन के पूर्वाध्यक्ष राकेश मोगरा को समाजनिधि,बड़ी सादड़ी की नाकोड़ा भैरव अकादमी की मोनिका दक को नारी गौरव,मुबंई के धर्मनिष्ठ दम्पत्ति एंव व्यसायी राजेन्द्र-मंजू मेहता व अभिनन्दन-विद्या कण्ठालिया को आदर्श दम्पत्ति,बड़ी सादड़ी के युवा व्यवसायी संजय तातेड़ को युवा गौरव,एंटी करप्शन कोर्ट के रीडर विशाल गदिया को युवा गौरव एवं धर्मनिष्ठ दम्पत्ति हस्तीमल-हंसादेवी गदिया को  जीवनसाथी प्रेरणा अलंकरण से सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही तपस्वी सम्मान, विद्याश्री सम्मान भी प्रदान किये गयै। सभी सम्मानित जनों को शाल, उपरना, पगड़ी, माला एवं अभिनंदन पत्र भेंट किये गये। समारोह में राकेश मोगरा,मोनिका दक,नितिन दक ने भी अपने विचार रखें। अतिथियों द्वारा बड़ी सादड़ी जैन मित्र मंडल उदयपुर की ओर से प्रकाशित नववर्ष कैलेंडर का विमोचन भी किया गया।
इस अवसर पर स्वागत उद्बोधन देते हुए मंडल अध्यक्ष अरविंद जारोली ने कहा कि व्यक्ति के विचार ही उसकी पहचान होते हैं। बड़ी सादड़ी मित्र मंडल का यह 41वा समारोह है। यह केवल बडी सादड़ी मित्र मंडल नाम की संस्था ही नहीं है, बल्कि यह सामाजिक सरोकार एवं संस्कारों की प्रेरणा देने वाले परिवार का एक सुदृढ़ मंच है। हमारा उद्देश्य केवल घूमना फिरना और मनोरंजन करना ही नहीं है बल्कि समाज की एकता अखंडता और प्रतिभावान बच्चों की मदद करने के साथ ही समाज के आर्थिक दृष्टि से कमजोर व्यक्तियों की मदद करना भी है।
उन्होंने कहा कि मानव सेवा के उद्देश्य के तहत हम रक्तदान शिविर भी आयोजित करते हैं। उसी का परिणाम है कि हमारे रक्तदान शिविर से अब तक 3529 जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध करा कर उनके जीवन को बचाने में सहयोग किया है। हम सभी उस महान बलिदानी योद्धा झाला मन्ना की पवित्र धरती बड़ी सादड़ी से आते हैं जिसके कतरे कतरे में समाज सेवा, मानव उपकार के साथ ही त्याग और बलिदान की भावना बसती है। आज भी हम उस पवित्र मिट्टी से कभी दूर नहीं हुए हैं। समारोह के दौरान रेखा मोगरा ने एक कमरा बनाने की घोषणा की जबकि कई भामाशाहों ने भवन निर्माण में सहयोग राशि की भी घोषणा की।
सचिव कमलेश सामोता ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए आय- व्यय का ब्योरा सभी के सामने रखा। उन्होंने भी बलीचा में भवन निर्माण के लिए सभी से सहयोग की अपील की।
पूर्व अध्यक्ष श्याम नागौरी ने बलीचा में भवन निर्माण पर जोर देते हुए कहा कि मंडल की ओर से उन्हें भवन निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसे मैं पूर्ण समर्पण एवं निष्ठा के साथ पूरा करने का प्रयास करूंगा। लेकिन यह बिना समाज जनों के सहयोग के संपन्न नहीं हो पाएगा। हमें आने वाली पीढ़ी के लिए कुछ तो करना ही होगा। हम यह कार्य समय पर पूर्ण कर देंगे तो आने वाली पीढ़ी हमें याद करेगी और इससे प्रेरणा लेकर वह भी समाज उपयोगी कार्य करने की और अग्रसर होगी। इस अवसर पर मनोहरसिंह मोगरा,प्रकाश मेहता,जीवनलाल दक,मोहन मेहता,उर्मिला नागौरी,हेमलता जारोली,प्रवीण गदिया,आशुतोष पितलिया,राजेन्द्र दक,डाॅ. करणसिंह मोगरा,सहित अनेक समाजजन मौजूद थे। समाज की एकता अखंडता और सामाजिक सरोकारों के संकल्प के साथ मंडल अध्यक्ष अरविंद जारोली सचिव कमलेश समोता एवं पूर्व अध्यक्ष श्याम नागोरी के नेतृत्व में समारोह संपन्न हुआ। समारोह के अंत में धन्यवाद प्रसन्नचंद्र लसोड एवं विनोद गदिया ने दिया। समारोह का सफल संचालन डॉक्टर सोनल कंठालिया द्वारा किया गया। अंत में राष्ट्रगान के साथ समारोह संपन्न हुआ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.