उदयपुर। लेकसिटी राउण्ड टेबल इंडिया 206 द्वारा बलीचा स्थित महात्मा गांधी स्कूल, सुरपालया गांव में बच्चों के बैठने के लिये बनायें गये दो कक्षाओं का आज उद्घाटन हुआ।
टेबल चेयरमैन विशाल शाह ने बताया कि इन दो क्लासरूम के निर्माण में 4 माह लगे। राउंड टेबल ने फंड रेजिंग इवेंट के माध्यम से जुटाई थी जिसे इस जरूरतमंद स्कूल में कक्षा निर्माण के लिए लगाया गया।
इस अवसर पर एरिया चेयरमैन धर्मवीर पंड्या, एरिया सचिव किंशुक, एरिया प्रोजेक्ट संयोजक मनन मंडावत, राष्ट्रीय प्रचार शशांक सिंघवी, विशिष्ट अतिथि तनय गोयनका, पूर्व चेयरमैन मोहित अग्रवाल, भावी चेयरमैन मोहित सिंघवी एवं टेबलर्स मोजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रशासन एवं स्थानीय नगारिकों ने राउण्ड टेबल इंडिया द्वारा किये गये इस सराहनीय प्रयास की प्रश्ंासा की तथा इसे शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण योगदान बताया।