उदयपुर। ओसवाल सभा के होने वाले द्विवार्षिक चुनाव में अध्यक्ष पद प्रत्याशी संजय भण्डारी ने निवर्तमान अध्यक्ष पर आरोप लगाया है कि वे फर्जी मतदाता सूची के आधार पर चुनाव करानें पर आमादा है। क्योंकि सिर्फ मतदाता सूची के निरीक्षण मात्र से ही अब तक अनेक सदस्यों की ओर से 30 से ज्यादा आपत्तियां चुनाव संयोजक कमेटी को प्रेषित की जा चुकी है।
उन्होंने चुनाव संयोजक कमेटी को लिखे पत्र में कहा कि उन्होंने समय-समय पर चुनाव के सम्बन्ध में उनके समक्ष कई आपतियां दर्ज कराई गयी। इसके बावजूद आज दिनांक तक ओसवाल सभा द्वारा उन्हें मतदाताओं के पूर्ण पते एवं मोबाइल नम्बर उपलब्ध नहीं करवाएं गए हैं और उक्त सूचनाओं के बिना 31 दिसम्बर को जारी मतदाता सूची में सूची में उदयपुर नगरीय सीमा से बाहर रहने वाले सदस्यों या जिनका निवास काल उदयपुर में 5 वर्ष से कम का हैं या नाबालिग हैं के सम्बन्ध में आपतियां दर्ज नहीं करायी जा सकतीद्य इसलिए उन्होंने चुनाव संयोजक को लिखे पत्र में उनसे आग्रह किया कि वे अपने स्तर पर ही नए सदस्यों के फार्म का पुनरीक्षण कर मतदाता सूची में सुधार कर उन्हें नचकंजमक मतदाता सूची अतिशीघ्र उपलब्ध करावें। उन्होंने चुनाव संयोजक टीम से यह भी आग्रह किया कि सम्पूर्ण मतदाता सूची की पुनरीक्षण एसआईआर (ैप्त्) एवं उसके बाद चुनाव सहकारी संस्था के माध्यम से कराएं, जिससे की चुनावों की निष्पक्षता एवं शुचिता बनी रहें।
भण्डारी ने यह भी बताया कि कल समाचार पत्रों में प्रकाशित ख़बरों में कार्यपरिषद में उपस्थित जिन भी सदस्यों के नाम अखबार में आए उनमें से कई सदस्य कार्यपरिषद के सदस्य ना होकर प्रकाश कोठारी की टीम के प्रत्याशी थे और उनके द्वारा लिया गया निर्णय ओसवाल सभा के चुनावों की निष्पक्षता पर अपने आप में प्रश्नचिन्ह लगाता हैं।
ओसवाल सभा के चुनाव संयोजक टीम की नियुक्ति के बाद भी अध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रकाश कोठारी द्वारा समाचार पत्रों में ओसवाल सभा के चुनावों के सम्बन्ध में भ्रामक स्टेटमेंट्स दिए जा रहें हैं।
भण्डारी ने कहा कि इसके अलावा प्रकाश कोठारी द्वारा अपनी सुविधानुसार बार बार चुनाव अधिकारी और चुनाव संयोजक भी बदले जा रहें है जो की सर्वथा गलत हैं और इसे भी रोका जाना चाहिए। आज भी जो चुनाव अधिकारी की घोषणा की गयी हैं, उसमें 2 चुनाव अधिकारी प्रकाश कोठारी के साथ रोजाना घूमते हैं और ऐसे स्थिति में चुनाव की निष्पक्षता पर एक बड़ा प्रश्नचिन्ह हैं। ऐसे प्रकाश कोठारी के मित्र चुनाव अधिकारियों के साथ चुनाव कराये जाने का हम खुला विरोध करते हैं। उन्होंने चुनाव संयोजक टीम से आग्रह किया कि नए एवं स्वतंत्र चुनाव अधिकारियों की नियुक्ति कर मुझे सूचित करें और साथ ही अब से ओसवाल सभा के चुनावों के सम्बन्ध में ओसवाल सभा की और से अधिकृत सुचना चुनाव चुनाव संयोजक के माध्यम से ही दी जानी चाहिए।
भण्डारी ने कहा कि वे भी अध्यक्ष पद के प्रत्याशी है अतः चुनाव कार्यक्रम में परिवर्तन से पूर्व उन्हें भी विश्वास में लिया जाना चाहिए और चूंकि चुनाव की तिथि में बार-बार बदले जाने पर चुनाव कार्यक्रम में उनकी भी राय ली जानी चाहिये ताकि मेरे साथ किसी भी प्रकास का अन्याय ना हो।
भण्डारी ने आज सुभाष नगर एवं सुन्दरवास क्षेत्र में चुनाव प्रचार किया। उनके साथ निर्मल जारोली, महेश बया, अजय धींग, कुलदीप मेहता, सुधीर मेहता, महेश कोठारी, प्रशांत भंडारी, रेणु मेहता, राज कुमारी गन्ना, अनीता भानावत, मैना बया, नरेंद्र भानावत, प्रकाश धींग, गौरव नागौरी, भावेश गांधी, शौकिन नलवाया, सुरेन्द्र जारोली, हेमन्त मेहता, राज कुमार मेहता, सोनू प्रवीण जारोली, ललित कच्छारा इत्यादि प्रत्याशी और समाजजन एवं समर्थक मौजूद थे।