छात्राओं ने जाना सोलर कुकर एवं वाटर हार्वेस्टिंग

( 1359 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Jan, 26 17:01

छात्राओं ने जाना सोलर कुकर एवं वाटर हार्वेस्टिंग

गुरु नानक पी जी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर अनिल कोठारी द्वारा प्रेरित
ऐन ऐस एस की छात्राओं ने आज यहां अरविंद नगर में सोलर वूमेन जो पिछले 42 साल से सोलर कुकर पर खाना बना रही है डॉक्टर मंजू जैन से सोलर कुकर की कार्यप्रणाली समझी।
छात्रों ने पहली बार सोलर कुकर देखा तो उत्सुकता वश डॉक्टर मंजू जैन से इसे भोजन बनाने में कैसे उपयोग किया जाता है इसकी जानकारी ली।
मंजू जैन ने बताया कि इसमें सभी तरह के भोजन जैसे दाल चावल, दाल बाटी, खिचड़ी दलिया, राव राजमा, समोसा कचोरी, बेसन और आटे के लड्डू, बिस्कुट केक इत्यादि कई तरह की भोजन सामग्री मैं बन चुकी हूं। यह वर्किंग वुमन के लिए एक वरदान है। गैस पर लंबे समय तक खड़ा नहीं रहना पड़ता है तो समय की बचत भी होती है और निशुल्क सूरज की ऊर्जा का उपयोग होता है।
रूफटॉप रेनवाटर हार्वेस्टिंग भी देखा

छात्राओ को पिछले 25 वर्षों से लगे देवास फिल्टर जिसके माध्यम से ट्यूबवेल रिचार्ज हो रहा है इसको डॉक्टर पीसी जैन जल मित्र ने विस्तार से समझाया और कहा कि हम प्रकृति से जल ले रहे हैं तो हमें प्रकृति को वापस देना चाहिए तभी आने वाले समय में आपकी पीढ़ी को शुद्ध जल मिलता रहेगा।
कार्यक्रम के अंत में सभी छात्राओं का नशा मुक्ति अभियान पर वीडियो इंटरव्यू डॉक्टर पीसी जैन द्वारा लिया गया। छात्राओं ने व्यसन मुक्ति अभियान से सदैव जुड़े रहने का संकल्प लिया।
एन एस एस प्रभारी डॉक्टर अनीता पालीवाल ने भी कार्यक्रम में सक्रिय भाग लिया।
चार्वी धरवाल, महिमा स्वर्णकार, किंजल जांगिड़, याशिका शर्मा, पायल देओरा, कृतिका जोशी, तनिशा पटेल छात्राओं ने "नशेड़ी की मौत," सोलर कुकर को जाने," रूफटॉप रेनवाटर हार्वेस्टिंग कैसे करें," इन तीनों कार्यक्रमों में सक्रिय भाग लिया।
अनीता पालीवाल ने डॉक्टर मंजू जैन एवं डॉक्टर पी सी जैन को धन्यवाद ज्ञापित किया।
डॉ मंजू जैन
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.