बीसीआई लीडरशिप टीम की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न

( 4340 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Jan, 26 17:01

जनवरी से जून तक की कार्ययोजनाओं की तय की गई रूपरेखा

बीसीआई लीडरशिप टीम की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न

उदयपुर। बिजनेस सर्किल इंटरनेशनल (बीसीआई) की लीडरशिप टीम की एक महत्वपूर्ण बैठक अशोका पैलेस स्थित मधुश्री बैंक्वेट हॉल में सम्पन्न हुई, जिसमें आगामी 6 माह तक की कार्ययोजनाओं योजनाओं की रूपरेखा तय कर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। साथ ही, संगठनात्मक अनुशासन, कोड ऑफ कंडक्ट, हर माह ऑफिशियल मीटिंग और वर्कप्लेस विजिट आपसी सहयोग और सतत व्यवसायिक विकास पर विस्तार से चर्चा की गई।

बीसीआई के ग्लोबल मैनेजिंग डायरेक्टर आरिफ़ शेख ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन की मजबूती के लिए अनुशासन, स्पष्ट नियम और सामूहिक प्रतिबद्धता आवश्यक है, जिससे बीसीआई के सभी सदस्य एक समान दिशा में आगे बढ़ सकें।

इस अवसर पर बीसीआई के फाउंडर एंड चेयरमैन मुकेश माधवानी ने बताया कि उदयपुर को मिलेनियर्स की सिटी बनाने का सपना अब विचार नहीं, कार्यान्वयन का रूप ले चुका है। बीसीआई नेतृत्व इस बात पर एकमत है कि आइडियाज़ बहुत हैं, पर एक्ज़ीक्यूशन दुर्लभ है और कमिटमेंट अमूल्य। उन्होंने बताया कि इसी सोच के तहत बीसीआई ज्ञान-साझेदारी को प्राथमिकता देते हुए बीसीआई मास्टर क्लास, अब वन-डे एमबीए के माध्यम से एसएमई, फैमिली बिज़नेस और युवा एक्ज़ीक्यूटिव्स को व्यावहारिक बिज़नेस समझ दे रहा है, साथ ही गोल्ड सील के ज़रिये विश्वस्तरीय भरोसा और विश्वसनीयता स्थापित कर रहा है। उन्होंने कहा कि देश का सबसे बड़ा रोज़गार सृजनकर्ता होने के नाते रिटेल सेक्टर को सशक्त बनाने के लिए बीसीआई लोकल रिटेल को बढ़ावा देने हेतु रिटेल अवॉर्ड्स की पहल कर रहा है।

मुकेश माधवानी ने बताया कि बैठक में बीसीआई सदस्यों की हर माह होने वाली आधिकारिक बैठक, वर्कप्लेस विजिट को लेकर कार्ययोजना तैयार की गई। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि हर चार्टर द्वारा आधिकारिक बैठक और वर्कप्लेस विजिट का आयोजन निश्चित रूप से किया जाएगा। इसके अलावा बैठक में बीसीआई की प्रमुख योजनाओं बीसीआई गोल्ड, वन डे एमबीए, रिटेल अवार्ड्स सहित अन्य आगामी कार्यक्रमों पर भी विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।

इस बैठक में बीसीआई लीडरशिप टीम से बीसीआई चार्टर के एक्जीक्यूटिव मेंबर्स देवेंद्र सिंह करीर, अमृता बोकड़िया, रीना गोस्वामी, दिलीप बालचंदानी, रामरतन डाड, ऐकार्थ पुरोहित, जीवन सिंह सोलंकी, रतन सिंह सोलंकी, विवान बंसल, सी. पी. शर्मा, राधिका सोमानी, पियूष कोठारी, आशीष सामर, कन्हैया, मुकेश गुरानी एवं विपुल जोशी के अलावा बीसीआई उत्सव प्रेसिडेंट संजीव पटवा, बीसीआई उत्सव उपाध्यक्ष धर्मवीर देवल, बीसीआई उत्सव महासचिव आलोक गुप्ता, बीसीआई एजुकेशन से स्पोक्सपर्सन प्रह्लाद सिंह राव, बीसीआई एजुकेशन इवेंट कॉर्डिनेटर संगीता शर्मा, सहित बीसीआई टीम से प्रेमलता कुमावत, पवन भटनागर, कैलाश गमेती, भरत बोराणा, युग भटनागर आदि उपस्थित रहें।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.