मील वाले बाबा का तीन दिवसीय उर्स, 13 जनवरी से होगा आग़ाज़

( 632 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Jan, 26 16:01

के डी अब्बासी

मील वाले बाबा का तीन दिवसीय उर्स, 13 जनवरी से होगा आग़ाज़

कोटा । कोटा स्टेशन क्षेत्र में स्थित हजरत सैय्यद जमालुद्दीन शाह उर्फ मील वाले बाबा रह.अलेह के आगामी तीन दिवसीय उर्स (मेले) का पोस्टर विमोचन रविवार को दरगाह परिसर में सादगीपूर्ण लेकिन गरिमामय आयोजन के साथ किया गया। यह उर्स 13, 14 और 15 जनवरी 2026 को आयोजित होगा।

पोस्टर विमोचन का कार्यक्रम आज शाम 4 बजे दरगाह परिसर में आयोजित किया गया, जिसमें मोहमद मियां, ठेकेदार हाजी जफर खान, ठेकेदार हाजी शाहिद मुल्तानी (चेयरमैन मदरसा बोर्ड कोटा) तथा दरगाह कमेटी के संरक्षक अब्दुल टी की विशेष मौजूदगी रही।
इस अवसर पर दरगाह संरक्षक अब्दुल सलाम अंसारी एवं दरगाह सदर अतीक़ ख़ान ने उर्स कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि तीन दिवसीय उर्स का आयोजन सदर आरिफ़ ख़ान की सदारत में किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 13 जनवरी को उर्स की शुरुआत क़ुरआन खानी से होगी, जिसके बाद झंडा पेश किया जाएगा। इसी दिन दरगाह परिसर में निर्मित सर्व धर्म के लिए समर्पित मेडिकल डिस्पेंसरी का उद्घाटन किया जाएगा। इसके उपरांत तक़रीर का कार्यक्रम आयोजित होगा।
14 जनवरी को सामाजिक सौहार्द का संदेश देते हुए सर्व धर्म विवाह का आयोजन किया जाएगा। साथ ही क़ुरआन किरात एवं नातिया मुक़ाबले भी आयोजित किए जाएंगे, जिनमें प्रतिभागी अपनी धार्मिक व साहित्यिक प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
15 जनवरी को उर्स का समापन भव्य महफ़िल-ए-जमाल के साथ होगा, जिसमें हिंदुस्तान के मशहूर कव्वाल जॉहजेब निज़ामी और मसूद निज़ामी अपनी सूफियाना कव्वालियों से श्रद्धालुओं को रूहानी आनंद प्रदान करेंगे।
पोस्टर विमोचन कार्यक्रम के दौरान मोहमद मियां, ठेकेदार हाजी जफर खान, ठेकेदार हाजी शाहिद मुल्तानी, चेयरमैन मदरसा बोर्ड कोटा, दरगाह कमेटी संरक्षक अब्दुल सलाम सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति, श्रद्धालु और दरगाह से जुड़े सेवक मौजूद रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.