एजाज़ अहमद की नई फिल्म "रमजुलाल के धनचक्कर की कहानी" के लिए गीत रिकॉर्ड हुआ

( 1342 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Jan, 26 17:01

एजाज़ अहमद की नई फिल्म "रमजुलाल के धनचक्कर की कहानी" के लिए गीत रिकॉर्ड हुआ

मुंबई | एजाज़ अहमद की नई फिल्म "रमजुलाल के धनचक्कर की कहानी" के लिए गीत रिकॉर्डिंग आरएस स्टूडियो, मुंबई में किया गया। इस फिल्म का निर्माण न्यायदर्शन फिल्म्स के बैनर तले किया जा रहा है, जिसके निर्माता धर्मेंद्र गौतम हैं। फिल्म के संगीतकार दिलीप सेन हैं और गीत के बोल शार्दुल राठौर ने लिखे हैं।

एजाज़ अहमद और धर्मेंद्र गौतम ने कहा कि "हमारी फिल्म "रमजुलाल के धनचक्कर की कहानी" एक अनोखी और मनोरंजक कहानी है, जिसे दर्शकों के सामने प्रस्तुत करने के लिए हम उत्साहित हैं।"

फिल्म की प्रचार और जनसंपर्क का कार्य संजय भूषण पटियाला द्वारा संभाला जा रहा है। इस अवसर पर फैयाज अली खान भी एजाज़ अहमद के साथ थे। एजाज़ अहमद एक अनुभवी फिल्म निर्देशक हैं, जिन्होंने कौन है वहां? "लाइफ की ऐसी की तैसी" अवंतिका जैसी कई फिल्मों का निर्देशन किया है। उनकी आने वाली फिल्म आज के शोले काफी चर्चा में है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.