बारहठ अध्यक्ष एवं चैधरी महासचिव बनें

( 442 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Jan, 26 13:01

उदयपुर। राजसथान कृषि महाविद्यालय की पूर्व छात्र परिषद के आज सम्पन्न हुए त्रिवर्षीय चुनाव में नरेन्द्र सिंह बारहठ अध्यक्ष, डाॅ. जगदीश चैधरी महासचिव, डाॅ. दीपंकार चक्रवर्ती संयुक्त सचिव चुने गये।
परिषद के प्रवक्ता डाॅ.दीपांकर चक्रवर्ती ने बताया कि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डाॅ. मनोज महला पे अपने आदेश निम्न कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें उपरोक्त पदाधिकारियों के अलावा डाॅ. एस.एस. मारवाहा कोषाध्यक्ष,उदयपुर चेप्टर शिविर प्रभारी डाॅ.डी.पी.सिंह, जोधपुर चेप्टर प्रभारी डाॅ. जी.एस.परिहार,बीकानेर चेप्टर प्रभारी डाॅ. राजेन्द्र मूण्ड,जयपुर चेप्टर प्रभारी डाॅ. दानवीर वर्मा,कोटा चेप्टर प्रभारी डाॅ. महेन्द्र चलका,यूएसए चेप्टर प्रभारी डाॅ. दिलीप पंचोली,भरतपुर चेप्टर प्रभारी डाॅ. अशोक शर्मा को मनोनीत किया गया। इसके अतिरिक्त 13 कार्यकारिणी सदस्य बनाये गये। अधिष्ठाता परिषद के संरक्षक होंगें।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.