नशे के खिलाफ मानव श्रृंखला और रैली का आयोजन

( 927 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Jan, 26 18:01

नशे के खिलाफ मानव श्रृंखला और रैली का आयोजन

श्रीगंगानगर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (मल्टीपर्पज) श्रीगंगानगर के विद्यार्थियों ने “नशा मुक्त श्रीगंगानगर अभियान के अंतर्गत जिला कलक्टर डॉ. मंजू एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन के नेतृत्व में नशे के खिलाफ मानव श्रृंखला, रैली का आयोजन किया गया।
जागरूकता रैली, मानव श्रृंखला, और प्रेरणादायक वर्कशॉप में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से नशा मुक्त श्रीगंगानगर अभियान के सह प्रभारी श्री विक्रम ज्याणी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि बदलाव है। यहां एक-दूसरे का हाथ थामकर बनाई गई मानव श्रृंखला यह संदेश दे रही है कि जब तक हम एक-दूसरे का साथ नहीं छोडेंगे, तब तक नशा हमारे समाज को तोड़ नहीं सकता है।
इस दौरान नशे के मनोवैज्ञानिक, सामाजिक और पारिवारिक दुष्परिणामों पर गहराई से चर्चा करते हुए श्री ज्याणी ने बताया कि गलत संगत और क्षणिक आकर्षण किस तरह पूरे जीवन को अंधेरे में धकेल देता है। वर्कशॉप के बाद मानव श्रृंखला, जन-जागरूकता रैली में विद्यार्थियों ने कसम ये खाएंगे, नशे को दूर भगाएंगे के नारे लगाए।
अंत में सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और उपस्थितजनों ने एक स्वर में नशा मुक्त जीवन की शपथ ली। प्रिंसिपल श्री जितेन्द्र कुमार असीजा ने कहा कि यह शपथ केवल औपचारिकता नहीं थी, बल्कि दिल में जिम्मेदारी के साथ लिया गया वादा है कि हम स्वयं नशे से दूर रहेंगे। दूसरों को भी जागरूक करेंगे। वाइस प्रिंसिपल श्रीमती राजेंद्र कौर ने कहा कि नशे के खिलाफ लड़ाई किसी एक व्यक्ति या संस्था की नहीं है, यह पूरे समाज की जिम्मेदारी है। कार्यक्रम में विद्यार्थियों व विद्यालय स्टाफ कंचन, दीप भटनागर, गीता रानी, टीकम तिवारी, मोती माला, अलका रानी, मीनाक्षी, मलकीत, अंबिका, सविता, सुमित्रा, रुकू पिंजानी, पूनम मिड्ढा, योगेश्वर दत्त शर्मा ने भाग लिया। पुलिस कांस्टेबल श्री प्रवीण कुमार ने साइबर सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों के लिए युवाओं को जागरूक किया। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.