अवैध मदिरा पर कार्रवाई - वॉष नष्ट, हथकड़ शराब जब्त

( 619 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Jan, 26 16:01

अवैध मदिरा पर कार्रवाई - वॉष नष्ट, हथकड़ शराब जब्त

उदयपुर। आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते के निर्देशानुसार प्रदेश में अन्य राज्य की शराब की तस्करी, अवैध मदिरा निर्माण, भण्डारण, परिवहन एवं विक्रय पर रोकथाम के जारी विशेष निरोधात्मक अभियान के तहत कार्रवाई जारी है।
आबकारी आयुक्त श्री नकाते के निर्देषानुसार अतिरिक्त आबकारी आयुक्त प्रषासन ओपी जैन एवं अतिरिक्त आबकारी आयुक्त पॉलिसी प्रदीप सिंह सांगावत के सुपरविजन में प्रदेश में विशेष निरोधात्मक अभियान के तहत जीरो टोलरेंस की नीति अपनाते हुए कार्रवाई जारी है। प्रदेष में आबकारी निरोधक दलां द्वारा दबिष, गष्त, नाकाबंदी की कार्रवाई करते हुए अवैध मदिरा बरामद कर नियमानुसार अभियोग दर्ज किए गए। बांसवाड़ा के कुषलगढ़ क्षेत्र में आबकारी निरोधक दल की दबिष कार्रवाई में 2300 लीटर वॉष नष्ट किया एवं अवैध हथकड़ शराब की 111 बोतल सीज की गई। मौके से 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर नियमानुसार अभियोग दर्ज किए। धौलपुर के बाड़ी क्षेत्र में गष्त के दौरान अवैध शराब में लिप्त एक मोटरसाईकल एवं एक स्कूटी को जब्त किया साथ ही एक डीप फ्रीज में अवैध मदिरा बरामद की। मौके से 2 अभियुक्त को गिरफ्तार कर अभियोग दर्ज किए। चूरू जिले में गष्त व दबिष की कार्रवाई के तहत 141 पव्वे देषी मदिरा, 17 लीटर हथकड़ शराब जब्त की साथ ही 370 लीटर वॉष नष्ट किया गया। जयपुर जिले में जयपुर ग्रामीण आबकारी टीम द्वारा कार्रवाई कर 30 लीटर हथकड़ शराब जब्त की साथ ही 2700 लीटर वॉष एवं 3 भट्टियां भी नष्ट की गई। कार्रवाई में मौके पर शराब बनाने के उपकरण भी नष्ट किए। नागौर के मेड़ता सिटी क्षेत्र के रावलियावास, कितलसर, चांदा रून, मीठड़िया कला, चुवा, चूही एवं साजू में दबिष की कार्रवाई में 700 लीटर वॉष नष्ट करते हुए 15 लीटर अवैध हथकड़ शराब जब्त की। इस दौरान हाईवे पर ढाबों, होटलों पर भी सघन जांच की गई। इसी प्रकार प्रदेष में अन्य जिलों में भी आबकारी निरोधक दलों द्वारा नाकाबंदी, गष्त एवं दबिष की कार्रवाई कर अवैध मदिरा निर्माण, भण्डारण, परिवहन एवं विक्रय पर कार्रवाई की जा रही है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.