लोकजन सेवा संस्थान कार्यकारिणी बैठक संपन्न : सम्मान समारोहों पर चर्चा

( 1218 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Jan, 26 16:01

लोकजन सेवा संस्थान कार्यकारिणी बैठक संपन्न : सम्मान समारोहों पर चर्चा

उदयपुर | लोकजन सेवा संस्थान कार्यकारिणी बैठक  अध्यक्ष प्रोफेसर विमल शर्मा के निज आवास पर संपन्न हुई | महासचिव जयकिशन चौबे ने सबका स्वागत करते हुए मीटिंग का एजेंडा प्रस्तत किया | अक्षय लोकजन पत्रिका के 11वें वर्ष प्रवेशांक लोकार्पण समारोह में विगत 10 वर्ष से पत्रिका की सफलता के लिए सतत प्रयासरत  संरक्षकों, संपादक मण्डल, लेखकों, विज्ञापन दाताओ सहित  संयोगियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने का सर्व सम्मति से अनुमोदन किया गया | श्रमजीवी महाविद्यालय के नूतन सभागार में 19 जनवरी को होने वाले इस कार्यक्रम के संयोजक नियुक्त कर टीम बनाई गई |
आगामी फरवरी 11 से 15 तक पांच दिवसीय  महाराणा भूपाल जयंती समारोह पर विस्तृत चर्चा कर मोहता पार्क मूर्ति अभिषेक, संगोष्ठी,  काव्य सम्मेलन, सम्मान समारोह व गायत्री यज्ञ करने का निर्णय लिया गया |
डॉ विमल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस मीटिंग में डॉ जयराज आचार्य, डॉ रमाकांत शर्मा, मनोहर लाल मुंदड़ा, डॉ. चैन शंकर दशोरा, ऐड सुनिल त्रिपाठी, इन्द्र सिंह राणावत, हाजी सरदार मोहम्मद, अर्जुन लाल मेनारिया, भव्य प्रताप सिंह सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया|


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.