पहाड़ों की कटाई और अवैध निर्माण पर प्रशासन सख्त

( 1138 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Jan, 26 16:01

पहाड़ों की कटाई और अवैध निर्माण पर प्रशासन सख्त

उदयपुर। उदयपुर जिले में पहाड़ियों की कटाई और अवैध निर्माण को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। जिला कलक्टर नमित मेहता ने इस संबंध में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक लेते हुए स्पष्ट किया कि जिले में बिना सक्षम अनुमति पहाड़ियों की कटाई कर किए जा रहे निर्माण तथा अवैध निर्माण कार्य किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।

जिला कलक्टर ने बड़गांव सहित जिले के अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में सतत निगरानी रखते हुए अवैध रूप से पहाड़ियों की कटाई को तत्काल प्रभाव से रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक स्वरूप से छेड़छाड़ न केवल पर्यावरण के लिए घातक है, बल्कि भविष्य में गंभीर समस्याएं भी उत्पन्न कर सकती है, इसलिए प्रशासन इस मामले में पूरी गंभीरता से कार्रवाई करेगा। बैठक में कलक्टर ने हाल के दिनों में प्राप्त शिकायतों के आधार पर बंद कराए गए निर्माण कार्यों की समीक्षा की तथा संबंधित मामलों में आवश्यकतानुसार नोटिस जारी करने और सीज की कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नियमों की अनदेखी कर किए जा रहे किसी भी निर्माण पर निरंतर और कठोर कार्रवाई की जाएगी।
जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ प्रभावी कार्यवाही करने तथा फील्ड स्तर पर लगातार निरीक्षण बनाए रखने के निर्देश भी दिए। बैठक में यूडीए आयुक्त राहुल जैन, गिर्वा एसडीएम अवुला साइकृष्ण, बड़गांव एसडीएम लतिका पालीवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.