रेलवे से सेवानिवृत्त अधिकारी नरसिंह का उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय में हुआ शानदार स्वागत

( 1524 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Jan, 26 18:01

रेलवे से सेवानिवृत्त अधिकारी नरसिंह का उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय में हुआ शानदार स्वागत

जयपुर। उत्तर रेलवे में प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक के पद से विगत 31 दिसंबर को सेवानिवृत हुए श्री नरसिंह का गुरुवार को उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय पहुंचने के बाद मुख्यालय में मौजूद सभी अधिकारियों-कर्मचारियों ने फूलमालाओं से स्वागत किया और उन्हें परंपरागत राजस्थानी साफा पहनाकर उनका सम्मान किया। श्री नरसिंह उत्तर पश्चिम रेलवे के महा प्रबंधक श्री अमिताभ से भी मिले।
 बेहद मिलनसार प्रवृति के अधिकारी श्री नरसिंह उत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक से पूर्व उत्तर पश्चिम रेलवे में इसी पद पर नियुक्त रहने के अलावा उत्तर पश्चिम रेलवे में अनेक पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके है।
 मूलतः हरियाणा के हिसार जिले से नाता रखने वाले श्री नरसिंह की पहचान रेलवे के काबिल अधिकारियों में होती रही है।
 रेलवे में विभिन्न पदों पर लगातार 33 वर्ष की सेवा देने वाले श्री नरसिंह रेलवे से पूर्व हरियाणा सरकार में प्रोफेसर के पद पर रह चुके है। उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय में उनके स्वागत के अवसर पर महाप्रबंधक श्री अमिताभ के अलावा प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक श्रीमती सीमा शर्मा, प्रिंसिपल चीफ ऑपरेटिंग मैनेजर श्री मदन देवड़ा, चीफ फ्रेट ट्रांसपोर्ट मैनेजर पवन कुमार, डिप्टी चीफ कमर्शियल ऑफिसर (एफएम) श्री हरफूल चैधरी, चीफ कमर्शियल ऑफिसर (कैटरिंग) श्री विवेक रावत, चीफ कमर्शियल ऑफिसर (पीएस) श्री धीरूमल, डिप्टी सीसीएम (पैसेंजर मार्केटिंग) श्री अमित सुदर्शन, उत्तर पश्चिम रेलवे यूनियन के जनरल सेक्रेट्री श्री मुकेश माथुर, सीएमआई जे.पी. मीणा सहित विभिन्न ब्रांचों के अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित रहे। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.