महात्मा गांधी विद्यालय में नशे के खिलाफ जागरूकता रैली व वर्कशॉप का आयोजन

( 548 बार पढ़ी गयी)
Published on : 09 Jan, 26 16:01

महात्मा गांधी विद्यालय में नशे के खिलाफ जागरूकता रैली व वर्कशॉप का आयोजन

श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर डॉ. मंजू एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन के नेतृत्व में नशा मुक्त श्रीगंगानगर अभियान के अंतर्गत इंदिरा चौक स्थित महात्मा गांधी विद्यालय परिसर में नशे के बढते प्रकोप के खिलाफ एक प्रभावशाली जागरूकता रैली एवं प्रेरणादायक वर्कशॉप का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों व शिक्षकों को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से नशा मुक्त श्री गंगानगर अभियान के सह-प्रभारी श्री विक्रम ज्याणी ने कहा कि नशा आज आनंद का नकाब पहनकर हमारे युवाओं को धोखा दे रहा है। अधिकांश लोग यह जानते हैं कि नशा गलत है, इसके दुष्परिणामों पर चर्चा भी करते हैं, लेकिन जब निर्णय लेने का समय आता है, तो हिचकिचाहट आड़े आ जाती है। जागरूकता केवल जानकारी देना नहीं, बल्कि साहसिक निर्णय लेने की ताकत पैदा करना है। छात्रों को यह समझाया गया कि नशा केवल शरीर को नहीं, सपनों को भी खोखला कर देता है। यह परिवार की खुशियां, माता-पिता की उम्मीदें और स्वयं के आत्मसम्मान को धीरे-धीरे खत्म कर देता है। इसलिए नशे के खिलाफ ना कहना किसी का अपमान नहीं, बल्कि अपने जीवन के लिए सबसे बड़ा सम्मान है।
 वर्कशॉप के बाद नशा मुक्ति सुरक्षा कवच बैज का वितरण भी किया गया और सभी विद्यार्थियों ने यह संकल्प लिया कि वे स्वयं नशे से दूर रहेंगे और अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करेंगे। रैली के दौरान छात्रों ने नशा नहीं, जीवन चुनेंगे के नारे लगाए और यह संदेश दिया कि जब व्यक्ति बदलता है, तभी समाज बदलता है। पुलिस कांस्टेबल श्री प्रवीण कुमार ने साइबर सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों के लिए युवाओं को जागरूक किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.