उदयपुर। सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने एनएच 76 पर लखावली पुलिया से ब्राहमणों का गुड़ा तक सर्विस रोड निर्माण के लिए राष्टीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक को पत्र लिखा है।
सांसद डॉ रावत ने स्थानीय नागरिकों की मांग पर परियोजना निदेशक को बताया कि क्षेत्र में सर्विस रोड़ नहीं होने से लोगों को राजमार्ग के विपरीत दिशा में जाना पडता है जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। साथ ही राजमार्ग पर बरसात के पानी की पर्यात निकासी नहीं होने से खेतों में पानी भर जाता है। यह समस्या अत्यंत गंभीर है जो राजमार्ग के आईआरसी के अनुरुप निर्माण नहीं होने से पैदा हुई है। सांसद डॉ रावत ने इस समस्या के निराकरण के लिए एनएच 76 पर लखावली पुलिया से ब्राहमणों का गुड़ा तक सर्विस रोड निर्माण करवाने की मांग की है।