उदयपुर। पूज्य जेकमाबाद पंचायत सिंधी समाज की ओर से आज 11 जनवरी को एक सेवा शिविर का आयोजन किया गया। अध्यक्ष हरीश राजानी ने बताया इस शिविर में 60 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के ऐसे वरिष्ठ नागरिक, जिन्हें वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त होती है, उन्होंने अपने आधार कार्ड एवं पेंशन सत्यापन की फोटो कॉपी प्रस्तुत की।
महासचिव राजेश चुघ ने बताया शिविर के दौरान उन वरिष्ठ नागरिकों को भी सम्मिलित किया गया, जो किसी कारणवश पूर्व में सरकारी योजनाओं से वंचित रह गए थे। उन्हें केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री दिव्यांग सहायता केंद्र,भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) भारत सरकार का उपक्रम,पुनर्वास विज्ञान विभाग द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए उपलब्ध निःशुल्क सहायक उपकरणों एवं संबंधित योजनाओं की जानकारी भी साझा की गई।
इस शिविर को समाज की महिला विंग से महिमा चुग एव उनकी टीम ने सभी बुजुर्गों से फार्म भरवा कर एव उनको मिलने वाली अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी भी दी !यह शिविर समाज के वरिष्ठ नागरिकों को सरकारी सुविधाओं से जोड़ने एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण रहा।