परंपराओं को स्मरण रखते हुए भविष्य के प्रति सजग समाज ही बढ़ता है आगे-राज्यपाल
( 710 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Jan, 26 18:01
जोधपुर। राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे ने समाज से शिक्षा, कौशल विकास और मानवीय मूल्यों के साथ राष्ट्र सेवा में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान करते हुए कहा कि वही समाज आगे बढ़ता है जो परंपरा को स्मरण रखते हुए भविष्य के प्रति सजग रहता है।