ऐश्वर्या मेरिटोरियस अवार्ड समारोह का भव्य एवं प्रेरणादायक आयोजन

( 500 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Jan, 26 14:01

ऐश्वर्या मेरिटोरियस अवार्ड समारोह का भव्य एवं प्रेरणादायक आयोजन

उदयपुर। ऐश्वर्या ग्रुप ऑफ कॉलेजेस द्वारा ऐश्वर्या मेरिटोरियस अवार्ड समारोह का आयोजन अत्यंत गरिमामय एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में किया गया। इस समारोह का उद्देश्य कक्षा 5 से 12 तक के मेधावी विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए सम्मानित कर प्रोत्साहित करना था। समारोह में कुल 150 से अधिक मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शहर के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों का भी सम्मान किया गया। समारोह में उदयपुर एवं आसपास के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों को मंच पर आमंत्रित कर प्रमाण पत्र एवं सम्मान प्रदान किए गए। सम्मानित होने वाले विद्यालयों में बेदला राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, द स्टडी स्कूल, राजस्थान महिला परिषद विद्यालय, राजकीय गुरु गोविंद सिंह विद्यालय, बोहरा यूथ बोरा वाड़ी और इंडो अमेरिकन पब्लिक स्कूल व अन्य विद्यालय  सम्मिलित रहे । समारोह के दौरान प्राचार्य सुरेश भट्ट ने अपने भाषण में कहा, हमारे विद्यार्थियों ने यह साबित किया है कि कठिन परिश्रम और समर्पण से सफलता प्राप्त की जा सकती है। यह अवार्ड  उनके शैक्षणिक प्रदर्शन का प्रमाण है और यह उन्हें जीवन के हर क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करने का एक माध्यम है। शिक्षा केवल ज्ञान प्राप्त करने का साधन नहीं, बल्कि यह जीवन के हर पहलू में सफलता की कुंजी है। कार्यक्रम में अतिथि गुरु नानक गर्ल्स पीजी कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर अनिल कोठारी ने विद्यार्थियों को शैक्षणिक सफलता के महत्व पर प्रकाश डाला और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम का संचालन सुश्री श्रुति ने किया। कार्यक्रम प्रभारी मेघा विजय वर्गी ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य मेधावी विद्यार्थियों को प्रेरित करना रहा। कार्यक्रम में विद्यार्थियों हर्ष पालीवाल, सिद्धार्थ चौबिसा, सुहानी दवे, और कनिष्क जैन, प्रखर शाह, विवेक पुरबिया, दिव्यांश तलवाड़िया और कृषि जैन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन संतोष डांगी द्वारा दिया गया, जिसमें उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया। समारोह में उपस्थित शिक्षकों और अभिभावकों ने इसे विद्यार्थियों के शैक्षणिक, नैतिक और सर्वांगीण विकास के लिए एक प्रेरणादायक पहल बताया


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.