उदयपुर। गुरु कमल चंद्रोशन गौ सेवा ट्रस्ट एवं विद्यार्थी कल्याण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में “एक शाम गौ सेवा” के नाम से भव्य भक्ति संध्या का टाउनहॉल के सुखाड़िया रंगमंच पर आयोजन किया गया।
ट्रस्ट की कोषाध्यक्ष श्रीमती स्वीटी जैन ने बताया कि इस भक्ति संध्या का प्रमुख उद्देश्य मकर संक्रांति महोत्सव के अवसर पर गौ माताओं के लिए 51 क्विंटल लापसी, 21,000 किलो चारा, 21 रोटियाँ, गुड़ एवं 21 किलो खोपरे के महाप्रभु प्रसाद का वितरण करना रहा।
इस भक्ति संध्या में मुख्य अतिथि प्रमोद समर थे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक ताराचंद जैन ने की। इस अवसर पर एडवोकेट निर्मल पंडित एवं अशोक जैन एवं दिल्ली की श्रीमती मधु सहित प्रेम प्रकाश सोनी जोधपुर से, विक्रम कोठारी मौजूद थे।कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर भक्ति संध्या का आनंद लिया।
भक्ति संध्या के साथ-साथ हाउजी (फौजी) गेम्स का भी आयोजन किया गया, जिसमें फ्रिज, माइक्रोवेव, गीजर सहित कुल 11 आकर्षक पारितोषिक रखे गए।
दिनेश जैन को फ्रिज,अरुणा सियाल को माइक्रोवेव ओवन,विजयलक्ष्मी सेठिया को ट्रॉली बैग, लोकेंद्रनाथ पुरोहित को इंडक्शन गैस सहित अनेक विजेताओं को पारितोषिक प्रदान किए गए।
इसके अतिरिक्त तीन लकी ड्रॉ भी निकाले गए।कार्यक्रम में एडवोकेट निर्मल पंडित ने ट्रस्ट मंडल को गौ माता के अस्पताल की संपूर्ण व्यवस्था देने की जिम्मेदारी ली। विधायक ताराचंद जैन ने ट्रस्ट के सेवा कार्यों की हृदय से सराहना करते हुए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
भक्ति संध्या को भजन गायक पिंटू सेन एवं उनकी पूरी टीम ने अपने मधुर भजनों से अत्यंत भावपूर्ण एवं आनंदमय बना दिया। हाउजी गेम्स के संचालन में श्रीमती भाग्यश्री गन्ना, श्री वीरेंद्र जैन, श्री प्रीतम जैन सहित अनेक सहयोगियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
कार्यक्रम में विधायक ताराचंद जैन, प्रमोद सामर, पारस सिंघवी, सांसद मन्नालाल रावत, भाजपा अध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़, कार्यक्रम के सूत्रधार भाजपा किसान मोर्चा जिला मंत्री सुरेश वैष्णव सहित अनेक गणमान्य अतिथियों ने अपनी उपस्थिति से आयोजन की शोभा बढ़ाई।
अंत में ट्रस्ट संस्थापक संजय जैन ने आगामी महावीर जयंती को होने वाले समस्त कार्यक्रम जिसमें दिन में तपस्वियों का सम्मान संगीतमय अनुमोदन के साथ शाम को स्वामी वात्सल्य फिर 7:00 बजे मेघा लकी ड्रॉ और फिर रात्रि 8:00 बजे विराट हास्य कवि सम्मेलन होगा । यह सभी कार्यक्रम महावीर जयंती के महोत्सव पर 33 कोटी देव यानी गौ माता को साक्षात 56 भोग के समर्पण में किए जाएंगे । ट्रस्ट अध्यक्ष मुकेश जैन ने सभी पधारे हुए अतिथियों, सहयोगियों एवं श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।