उदयपुर। राजस्थान समाज सेवा संस्थान उदयपुर द्वारा सेवा मन से अभियान के तहत सोमवार को गिर्वा ब्लॉक के फांदा स्कूल में बच्चों को स्वेटर और ऊनी टोपी वितरित किए।
संस्थान अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने बताया कि उदयपुर से करीब 24 किलोमीटर दूर उदयपुर-झाड़ोल रोड पर पोपल्टी पंचायत में राजकीय प्राथमिक विद्यालय फांदा में स्वेटर के अभाव में बच्चे ठिठुरते हुए स्कूल में पढ़ाई करने मजबूर थे। सोमवार को संस्थान द्वारा फांदा स्कूल में सभी बच्चों को स्वेटर और ऊनी टोपी वितरित किए। इस दौरान संस्थान कोषाध्यक्ष रीना जैन, संस्थान की सेवा टीम से सोनल जैन और विआन जैन भी मौजूद रहे। प्रधानाध्यापक माया कुमावत और स्टाफ ने संस्थान के प्रयास की सराहना की और कहा कि पहाड़ियों के बीच यह स्कूल आमतौर पर दानाताओं की पहुंच से दूर ही रहता है। राजस्थान समाज सेवा संस्थान को बच्चों की परेशानी की जानकारी मिलते ही तत्काल बच्चों के लिए स्वेटर और ऊनी टोपी की व्यवस्था कर दी। इससे अब शीत लहर में भी बच्चों को स्कूल आने में परेशानी नहीं होगी।