31 जनवरी तक पेंशन का सत्यापन करवायें पेंशनर्स

( 209 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Jan, 26 18:01

श्रीगंगानगर। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों का वर्ष 2026 के लिये वार्षिक भौतिक सत्यापन का कार्य 1 नवम्बर 2025 से प्रारम्भ हुआ। 12 जनवरी 2026 तक जिले के 2.38 लाख पेंशनर्स में से 1.89 लाख पेंशनर्स (79.4 प्रतिशत) का भौतिक सत्यापन हो चुका है। शेष पेंशनर्स को 31 जनवरी 2026 तक अपनी पेंशन का भौतिक सत्यापन करवाया जाना आवश्यक है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक श्री विरेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि 31 जनवरी 2026 तक सभी पेंशनर्स द्वारा भौतिक सत्यापन करवाया जाना अनिवार्य है। असत्यापित पेंशनर्स का माह जनवरी 2026 का भुगतान रोका जा सकता है। भविष्य में ऐसे पेंशनर्स द्वारा वार्षिक सत्यापन करवाने पर उन्हें एरियर सहित पेंशन का भुगतान किया जायेगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.