मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता से विशेष योग्यजनों को मिलेगा सम्बल

( 431 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Jan, 26 18:01

विशेष योग्यजनों को मिलेगी निःशुल्क इलेक्ट्रिक पावर व्हीलचेयर

मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता से विशेष योग्यजनों को मिलेगा सम्बल

श्रीगंगानगर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में जनकल्याण के लिये प्रतिबद्ध राजस्थान सरकार समाज के सभी वर्गों की उन्नति हेतु कार्य कर रही है। इससे मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता से विशेष योग्यजनों को सम्बल मिल रहा है। इसी कड़ी में राज्य सरकार एवं निदेशालय विशेष योग्यजन, राजस्थान जयपुर द्वारा बजट घोषणा के अंतर्गत विशेष योग्यजनों को बेहतर सुविधा एवं आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से मांसपेशीय दुर्विकास से पीड़ित पात्र विशेष योग्यजनों को इलेक्ट्रकल पावर व्हील चेयर उपलब्ध करवाई जाएगी।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक श्री वीरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि मांसपेशीय दुर्विकास के ग्रसित विशेष योग्यजन अथवा उनके अभिभावक निर्धारित प्रपत्र में आवदेन पत्र भरकर आवश्यक दस्तावेजों सहित 15 जनवरी 2026 तक कार्यालय उपनिदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, श्रीगंगानगर में आवेदन कर सकते हैं।
 उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत पीला अथवा नीला दिव्यांग प्रमाण पत्र धारक मांसपेशीय दुर्विकास से पीड़ित विशेष योग्यजनों हेतु 15 जनवरी 2026 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं। इसके अतिरिक्त पेंशन पीपीओ की स्वप्रमाणित प्रति, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, जनाधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित प्रति एवं नवीन फोटो भी आवश्यक होंगे। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.