आबियाना वसूली अभियान के तहत उत्तर खण्ड क्षेत्र में 14 जनवरी से शुरू होंगे शिविर

( 261 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Jan, 26 18:01

बकाया आबियाना जमा नहीं करवाने वाले होंगे सिंचाई सुविधा से वंचित

श्रीगंगानगर। जल संसाधन वृत्त श्रीगंगानगर के अधीक्षण अभियंता के आदेशानुसार जल उपयोक्ता संगम अध्यक्षों व पटवारियों द्वारा बकाया आबियाना वसूली के लिए अभियान 14 जनवरी से 27 जनवरी 2026 तक चलाया जायेगा। बकाया आबियाना जमा नहीं करवाने वालों को जल संसाधन विभाग द्वारा सिंचाई सुविधा से वंचित किया जायेगा।
 जल संसाधन उत्तर खंड के सहायक अभियंता ने बताया कि जिन काश्तकारों का आबियाना (सिंचाई शुल्क) बकाया है, वे संबंधित जल उपयोक्ता संगम अध्यक्ष या पटवारी को आबियाना जमा करवाकर रसीद प्राप्त कर लेवें। अन्यथा जिन काश्तकारों का दो या दो से अधिक आबियाना बकाया है और अगर वह जमा नहीं करवाया जाता है तो उनकी भूमि को राजस्थान सिंचाई अधिनियम 1955 के नियम 10 (ई) तहत अधीक्षण अभियंता जल संसाधन वृत्त श्रीगंगानगर की पूर्व अनुमति के अनुसार सिंचाई सुविधा से वंचित कर दिया जाएगा।
 उन्होंने बताया कि जल उपयोक्ता संगम मुख्यालय पर सिंचाई कर वसूली हेतु शिविर 14 जनवरी 2026 से आरम्भ होंगे। इसके तहत 14 जनवरी को उपखण्ड गंगानगर के मोहनपुरा, 9 वाई द्वितीय, श्रीकरणपुर के 40 एफ, बडिंगा, रायसिंहनगर तृतीय के मदेरां, दौलतपुरा में शिविर लगाया जाएगा। 15 जनवरी को उपखण्ड गंगानगर के 19 एफ, मटीली, फूसेवाला, श्रीकरणपुर के भुटटीवाला, 9 एफए, मांझीवाला, रायसिंहनगर तृतीय के मलकानां कलां, गुरूसर में शिविर आयोजित होगा।
16 जनवरी को उपखण्ड गंगानगर के कोठा, हिन्दुमलकोट, श्रीकरणपुर के 1 एफडी, मुकन, रायसिंहनगर तृतीय के रामगढ संघर, मुकुंदसिंहवाला में शिविर लगाया जाएगा। 19 जनवरी को उपखण्ड गंगानगर के कालियां, फतूही, श्रीकरणपुर के खरलां, निजामपुरा, रायसिंहनगर तृतीय के नग्गी, 32 एच में शिविर लगाया जाएगा। 20 जनवरी को उपखण्ड गंगानगर के खाटलबाना, दुलापुर केरी, श्रीकरणपुर के बडोपल, मानकसर, मोटासर, रायसिंहनगर तृतीय के धनूर,  14 एस मांझीवाला में शिविर आयोजित होगा।
21 जनवरी को उपखण्ड गंगानगर के गुलाबेवाला, कमीनपुरा, श्रीकरणपुर के 1 एफएफबीए, 48 एफ, रायसिंहनगर तृतीय के दलपतसिंहपुरा में शिविर आयोजित होगा। 22 जनवरी को उपखण्ड गंगानगर के मिर्जेवाला, 6 एफ, श्रीकरणपुर के 4 एफएफबीए, ख्यालीवाला, रायसिंहनगर तृतीय के संगतपुरा, मोहलां में शिविर आयोजित होगा। 23 जनवरी को उपखण्ड गंगानगर के सुजावलपुर, ओडकी, श्रीकरणपुर के अरायण, मोड़ा, रायसिंहनगर तृतीय के केसरीसिंहपुर, मलकाना खुर्द और 27 जनवरी को उपखण्ड गंगानगर के चक 500 एलएनपी, श्रीकरणपुर के रडेवाला और दानेवाला में शिविर आयोजित होगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.