राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर NALSA DAWN स्कीम पर विधिक जागरूकता शिविर का अयोजन

( 228 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Jan, 26 18:01

राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर NALSA DAWN स्कीम पर विधिक जागरूकता शिविर का अयोजन

श्रीगंगानगर। रालसा, जयपुर के निर्देशानुसार एवं श्री रविन्द्र कुमार अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश), श्रीगंगानगर के निर्देशन में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जे.बी. क्लासेज, श्रीगंगानगर में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा), नई दिल्ली द्वारा संचालित नशे के प्रति जागरूकता एवं नशा मुक्त भारत स्कीम, 2025 (NALSA DAWN Scheme) के तहत विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन सोमवार को किया गया। जे.बी. क्लासेज में उपस्थित छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया। वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए फेल रहे नशे एवं इससे बढ़ते हुए अपराधों के बारे में बताया गया।
 ए.डी.जे. सुथार ने बताया कि युवावस्था में नशाग्रस्त होने की संभावना ज्यादा रहती है, जिसके चलते युवा नशा करने की आदत से आज अधिक संख्या में आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हो रहे हैं, जिससे उन्हें आर्थिक स्तर पर, पारिवारिक स्तर पर एवं सामाजिक स्तर पर हानियां हो रही हैं। शिविर उपरान्त नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो, भारत सरकार द्वारा संचालित ई-शपथ Say yes to Life, No to Drugs के बारे में बताते हुए नशा ना करने की शपथ दिलायी गयी। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.