जिला कलक्टर ने घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु सहायता शिविरों की वीसी के माध्यम से ली समीक्षा बैठक

( 200 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Jan, 26 01:01



उदयपुर, जिला कलक्टर नमित मेहता मंगलवार को जिले की समस्त पंचायत समितियों एवं नगरीय निकायों में आयोजित होने वाले घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु सहायता शिविरों की समीक्षा बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ली।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक ने बताया कि घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु समुदायों को राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से सहायता शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों के माध्यम से समुदाय के पात्र व्यक्तियों के राशन कार्ड, जनाधार कार्ड, आधार कार्ड, पहचान प्रमाण-पत्र, मूल निवास प्रमाण-पत्र सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज तैयार किए जाएंगे।
बैठक के दौरान कलक्टर द्वारा जिले में पेंशन योजनाओं के वार्षिक सत्यापन एवं पालनहार योजना के सत्यापन कार्य को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश संबंधित उपखण्ड अधिकारियों एवं विकास अधिकारियों को दिए गए। जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सहायता शिविरों का प्रभावी आयोजन सुनिश्चित करते हुए अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिलाया जाए।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.