डाइट फैकल्टी चौबीसा ने नयागांव क्षेत्र में विद्यालयों किया अवलोकन

( 714 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Jan, 26 01:01

डाइट फैकल्टी चौबीसा ने नयागांव क्षेत्र में विद्यालयों किया अवलोकन

                  
उदयपुर, शाला संबलन कार्यक्रम के तहत माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर द्वारा प्रदत्त निर्देशों की पालना में डाइट फैकल्टी त्रिभुवन चौबीसा ने जिले के दूरस्थ नयागांव ब्लॉक अधीनस्थ संचालित विभिन्न राजकीय विद्यालयों में मंगलवार को अवलोकन कर स्टॉफ एवं विद्यार्थियों का संबलन किया।

चौबीसा ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सुखबावडी एवं अन्य विद्यालयों का अवलोकन किया।  इस दौरान उन्होंने कक्षा कक्षीय गतिविधियों, गृहकार्य जांच, पुस्तकालय, शैक्षिक स्तर, शौचालय स्वच्छता,विद्यालय की भौतिक स्थिति आदि का अवलोकन कर स्टॉफ को संबलन दिया। इस अवसर पर चौबीसा ने विद्यालय में प्रखर राजस्थान 2.0 की प्रगति के तहत आगामी 19 से 23 जनवरी तक प्रस्तावित मौखिक प्रवाह पठन आंकलन की तैयारियों की समीक्षा की साथ ही नो बैग डे,उत्सव पर्व, स्कूल हेल्थ एंड वेलनेस प्रोग्राम,मिड डे मिल आदि गतिविधियों का सूक्ष्मता से अवलोकन कर विद्यालय में संधारित विभिन्न अभिलेखों की जांच की। चौबीसा ने आठवीं पांचवीं बोर्ड परीक्षाओं के आवेदनों की स्थिति के साथ ही विद्यार्थियों के साथ संवाद कर उनकी तैयारियों की जानकारी भी ली। उन्होंने परीक्षा परिणाम के गुणात्मक रूप से उन्नयन के लिए लगातार प्रयास करने के भी निर्देश दिए।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.