मुंबई: आज 14 जनवरी, मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर मायानगरी मुंबई में राजस्थानी सिनेमा का नया सूरज उगा है। बहुचर्चित फिल्म 'सागवान' का भव्य प्रीमियर आज मुंबई में संपन्न हुआ, जहाँ बॉलीवुड के सितारों ने राजस्थान के 'असली सिंघम' हिमांशु सिंह राजावत और उनकी पूरी टीम का गर्मजोशी से स्वागत किया।

16 जनवरी को 4 राज्यों में महा-रिलीज
प्रीमियर के दौरान आधिकारिक घोषणा की गई कि फिल्म 16 जनवरी 2026 को एक साथ राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश सहित देश के कई राज्यों के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह किसी राजस्थानी फिल्म के लिए अब तक का सबसे बड़ा वितरण (Distribution) माना जा रहा है।

25 साल बाद 100% स्थानीय हुनर का करिश्मा
फिल्म की सबसे बड़ी खूबी इसका 'लोकल' होना है। 25 साल के लंबे इंतजार के बाद ऐसी फिल्म बनी है जिसमें एक्टर, प्रोड्यूसर, सिंगर, एडिटर और कैमरामैन—सभी 100% राजस्थान के स्थानीय कलाकार हैं। मुंबई की मीडिया इस बात को लेकर हैरान है कि बिना किसी बॉम्बे क्रू के, राजस्थान की टीम ने बॉलीवुड के टक्कर का सिनेमा पेश किया है।
बॉलीवुड दिग्गजों ने बढ़ाया मान
प्रीमियर में मुख्य कलाकार हिमांशु सिंह राजावत और एहसान खान के साथ बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की। कॉमेडियन सुनील पाल, दिग्गज अभिनेता अली खान, रमेश गोयल, ताहिर कमाल खान और नीरज भारद्वाज जैसे सितारों ने फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद खड़े होकर तालियां बजाईं। बॉलीवुड हस्तियों ने माना कि अश्लीलता के इस दौर में 'सागवान' जैसी साफ-सुथरी और रोंगटे खड़े कर देने वाली 'रियल क्राइम स्टोरी' वक्त की जरूरत है