राजस्थान ने लगातार तीसरा लीग मैच जीतकर प्री क्वार्टर में प्रवेश किया

( 312 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Jan, 26 01:01

69 वीं राष्ट्रीय विद्यालय हॉकी प्रतियोगिता (19 वर्ष छात्र)

राजस्थान ने लगातार तीसरा लीग मैच जीतकर प्री क्वार्टर में प्रवेश किया


खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेलगांव हॉकी मैदान पर रात्रिकालीन मैच हेतु फ्लड लाइट लगवाने का आश्वासन दिया

उदयपुर, बुधवार को राजस्थान ने उड़ीसा को 3-2 से हराते हुए प्रतियोगिता के सभी तीन लीग मैच जीतकर प्री क्वार्टर में प्रवेश किया। बुधवार को सभी लीग मैच समाप्त हो गए और प्रतियोगिता की बेस्ट 16 टीमों के मध्य गुरुवार से प्री क्वार्टर मुकाबला नॉकआउट पद्धति से खेले जाएंगे। अब फ्री क्वार्टर में एक भी मैच हारने वाली टीम सीधे प्रतियोगिता से बाहर हो जाएगी।

प्रातः कालीन सत्र में बुधवार को आंध्र प्रदेश ने बिहार को 6-0 से, हरियाणा ने तमिलनाडु को 5-1 से, दिल्ली ने उत्तराखंड को 4-0 से, विद्या भारती ने पुडुचेरी को 3-0 से, कर्नाटक ने जम्मू कश्मीर को 4-3 से, पंजाब ने सीबीएसई वेलफेयर को 3-0 से, सीबीएसई ने तेलंगाना को 1-0 से, गुजरात ने डीएवी को 4-1 से, राजस्थान ने उड़ीसा को 3-2 से हराया। सांय कालीन सत्र में खेलगांव के एस्ट्रोटर्फ मैदान पर खेले गए मैचों में बिहार ने विद्या भारती को 11-1 से, हरियाणा ने केरल को 5-3 से, सीआईएससीई ने तेलंगाना को 13-0 से, मध्य प्रदेश ने छत्तीसगढ़ को 5-0 से हराया।

कैबिनेट व जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी बुधवार को अंतिम लीग मैच के दौरान खेल गांव के एस्ट्रोटर्फ मैदान पर पहुंचे जहां उनका पाग उपर्णा से स्वागत अभिनंदन किया गया। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और जीत की शुभकामना दी। राजस्थान हॉकी टीम व सत्र पर्यंत हॉकी एकेडमी के कोच दिग्विजय सिंह राणावत ने राष्ट्रीय स्कूली हॉकी प्रतियोगिता में हो रहे विभिन्न खेल मैदान पर मैचों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। शारीरिक शिक्षक घनश्याम खटीक व महेश्वर पाल सिंह सौढा के नेतृत्व में गांव के एस्ट्रोटर्फ मैदान पर रात्रिकालीन अभ्यास व मैच के लिए फ्लड लाइट लगवाने की मांग की गई, जिस पर मंत्री खराड़ी ने इस हेतू पूर्ण प्रयास करते हुए फ्लड लाइट लगवाने का आश्वासन दिया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.