मकर संक्रांति पर बीसीआई ने किया फिल्म ‘दी रिटर्न ऑफ दी आर्मी मेन’ की टीम का सम्मान

( 433 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Jan, 26 03:01

मकर संक्रांति पर बीसीआई ने किया फिल्म ‘दी रिटर्न ऑफ दी आर्मी मेन’ की टीम का सम्मान


उदयपुर। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर आयोजित संगीतमय सितोलिया कार्यक्रम में फिल्म दी रिटर्न ऑफ दी आर्मी मेन की पूरी टीम ने शिरकत की। यह कार्यक्रम शोभागपुरा 100 फीट, शोभागपुरा स्थित अशोका ग्रीन में आयोजित किया गया, जहां बिजनेस सर्कल इंटरनेशनल के पदाधिकारियों ne फिल्म की टीम का पारंपरिक उपरना ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।





कार्यक्रम में फिल्म के प्रोड्यूसर एवं लीड एक्टर नईम खान उपस्थित रहे। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि ‘दी रिटर्न ऑफ दी आर्मी मेन’ देशभक्ति, त्याग और भारतीय सेना के अदम्य साहस को दर्शाने वाली फिल्म है। उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग उदयपुर और मुंबई में की गई है।
फिल्म में सह-कलाकार के रूप में प्रभाकर कालके, मनोज जोशी, शाहबाज खान, गोविंद नामदेव एवं शालिनी चौहान प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन बाबू भट्ट ने किया है, जबकि फिल्म के डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी (डीओपी) सतीश हैं। फिल्म की लाइन प्रोडक्शन एवं प्रोडक्शन टीम में जय श्री नाथ फ़िल्म प्रोडक्शन के साथ हेमंत पालीवाल, आशीष कुमावत एवं प्रशांत त्रिवेदी शामिल हैं।

नईम खान ने बताया कि फिल्म 6 फरवरी को पैन इंडिया स्तर पर लगभग 300 स्क्रीन्स पर रिलीज की जाएगी। साथ ही फिल्म का प्रीमियर लॉन्च 23 जनवरी को शाम 5 बजे फतेहसागर पाल पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें फिल्म से जुड़े सभी प्रमुख कलाकार उपस्थित रहेंगे।


इस अवसर पर बिजनेस सर्कल इंटरनेशनल के फाउंडर चेयरमैन मुकेश माधवानी ने कहा कि इस तरह के आयोजन सिनेमा और व्यवसाय जगत के बीच सकारात्मक संवाद को मजबूत करते हैं। उन्होंने कहा कि देशभक्ति पर आधारित फिल्मों को समाज का भरपूर समर्थन मिलना चाहिए, क्योंकि ऐसी फिल्में नई पीढ़ी को प्रेरणा देती हैं। उन्होंने फिल्म की पूरी टीम को आगामी रिलीज के लिए शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम के दौरान फिल्म से जुड़े अन्य कलाकार एवं प्रोडक्शन टीम के सदस्य भी मौजूद रहे। बिजनेस सर्कल इंटरनेशनल के पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों का स्वागत कर कार्यक्रम को सफल बनाया।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.