उदयपुर, महिला समाज सोसायटी द्वारा संक्रांति पर्व का आयोजन “महाकाल के रुद्राक्ष” भवन में श्रद्धा एवं उत्साह के साथ किया गया। सोसायटी द्वारा यह पर्व विगत 25 वर्षों से निरंतर महाकाल मंदिर परिसर में सामाजिक सेवा के भाव के साथ मनाया जा रहा है।
आयोजन के अवसर पर जरूरतमंद बच्चों को तिल के लड्डू, सितोलिया की बॉल, स्वेटर, कपड़े एवं खाद्य सामग्री वितरित की गई। यह समस्त सामग्री महिला समाज सोसायटी की सदस्यों द्वारा प्रदान की गई।
कार्यक्रम के दौरान सभी सदस्यों ने पारंपरिक रूप से सितोलिया खेलकर संक्रांति पर्व का आनंद लिया और आपसी सौहार्द को सुदृढ़ किया। इस अवसर पर शकुंतला घोष, नीला करणपुरिया, रीना महाजन, सुषमा गोयल, शारदा तलेसरा, श्वेता तलेसरा, नलिनी पाल, निर्मला सहलोत, मीनू कुंभट, गिरजा मेहता, सुशीला मेहता सहित अन्य सदस्याएं उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम के अंत में माया कुंभट ने सभी सदस्यों को आयोजन में सहभागिता के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके पश्चात सभी ने एक-दूसरे को संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं दीं